शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'रा वन' का म्यूजिक मुंबई में बड़े भव्य तरीके से लांच किया गया.
फिल्म 'रा वन' में शाहरुख खान के अलावा करीना कपूर और अर्जुन रामपाल मुख्य किरदार में हैं.
इनके अलावा शहाना गोस्वामी, दिलीप ताहिल भी फिल्म में दिखेंगे.
फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने बनाया है.
तुम बिन और दस जैसी फिल्म बनाने वाले अनुभव सिन्हा इसके निर्देशक हैं.
'रा वन' इस साल दिवाली के सप्ताहांत 26 अक्टूबर को रिलीज होगी.
फिल्म को 2डी के अलावा 3डी में भी बनाया गया है.
फिल्म गजनी की तरह फिल्म 'रा वन' का भी टाइटल इसके विलेन पर ही है.
फिल्म में संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा मेहमान भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म का म्यूजिक विशाल-शेखर की जोड़ी ने दिया है.
फिल्म का गाना छम्मक छल्लो पहले ही पॉपुलर हो चुका है.
यह एक साइंस-फिक्शन कहानी पर आधारित फिल्म है.
शाहरुख और अर्जुन रामपाल की एक साथ इससे पहले कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
करीना कपूर की बॉडीगार्ड हिट हो चुकी है, इसके बाद अपेक्षा की जा रही है कि 'रा वन' भी हिट होगी.
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म का नाम रा वन के पीछे कंम्प्यूटर से संबंधित रैनडम एक्सेस: वर्जन वन और पौराणिक कथा का रावण से लिया गया है.
'रा वन' बॉलीवुड की दूसरी 3डी फिल्म होगी. इससे पहले हॉन्टेड 3डी में रिलीज हो चुकी है.
एक्शन हीरो के रूप में अपनी छाप छोड़ चुके संजू बाबा भी स्टंट करेंगे और उनके साथ शाहरुख खान भी होंगे. लगभग दस मिनट का यह ड्रीम सीक्वेंस फिल्म के प्रमुख आकर्षण में से एक होगा इसलिए इस पर काफी मेहनत की जा रही है.
रा.वन दिवाली पर प्रदर्शित होगी. यह फिल्म 3डी व 2डी संस्करणों में देखी जा सकेगी. फिल्म में शाहरुख को सुपर हीरो के रूप में पेश किया गया है. अनुभव सिन्हा ने इसका निर्देशन किया है. करीना कपूर और अर्जुन रामपाल ने भी इसमें अभिनय किया है.
इसके लिए डबिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि उनकी जर्मन व कुछ अन्य भाषाओं में भी इस फिल्म को प्रदर्शित करने की योजना है.
शाहरुख ने इस फिल्म का संगीत जारी करने के अवसर पर कहा फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी प्रदर्शित होगी. फिल्म का हिंदी संस्करण प्रदर्शित होने के साथ ही तमिल, तेलुगू संस्करण भी प्रदर्शित होंगे.
दक्षिण के दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म 'रा वन' का तमिल और तेलुगू भाषा में भी प्रदर्शन होगा. बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान की इस विज्ञान-फंतासी फिल्म का लंबे समय से इंतजार हो रहा है.
माना जा रहा है कि इस फिल्म में अब तक 150 करोड़ लग चुके हैं. फिल्म को देखने के लिए दीवाली तक दर्शकों को इंतजार करना होगा.
शाहरुख अपनी फिल्म ‘रा वन’ को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. इसकी वजह है सलमान खान की हिट होती फिल्में.
गर्मी के इस मौसम में कास्ट्यूम और मास्क पहनकर घंटो किसी सीन को तेज रोशनी में शूट करने की तकलीफ कोई स्टार ही समझ सकता है, लेकिन इस तकलीफ का यही मजा है कि दर्शकों की तालियां मिलती है और फिल्म चल गई तो जेब भी भरती है. और मालूम है आपको.. 'रा वन' के सुपर हीरो को जुकाम हो गया है. जिसे गोली नही भेद सकती, वह छीकों से परेशान है. कैसी विडंबना है?
शाहरुख मजेदार ट्वीट करते हैं: स्टार नाम के चिडि़या की जान जाए तो जाए, दर्शको को सिनेमा का खिलौना मिलना चाहिए.
हालीवुड के विशेषज्ञों की खासियत है कि वे स्टारों के दबाव में नही आते और चला लेंगे कह कर किसी शॉट से समझौता नही करता.
प्रभावशाली वीएफएक्स के लिए उनकी रेड चिलीज की अपनी टीम के साथ हालीवुड के विशेषज्ञ भी काम कर रहे है.
शाहरुख मानते है कि 'रा वन' का असली स्टार वीएफएक्स है. कारनामों और करतबों को वीएफएक्स से ही हैरतअंगेज बनाया गया. सौ-डेढ़ सौ दिनों की शूटिंग के बाद उससे ज्यादा दिन स्पेशल इफेक्ट और इमेज गढ़ने में लगा.
पैंतालीस की उम्र में हवा में लटककर करतब दिखाने के पीछे एक ही लगन और एक ही जोश है कि जब आडिएंस फिल्म देखने आए तो रोमांचित हो. उसे भरपूर मजा आए और हैरतअंगेज कारनामों और करतबों से वह चौके.
घुटने और कंधे का आपरेशन करवा चुके शाहरुख खान ने दो सालो के बाद इस फिल्म में एक्शन केलिए जरूरी उछल-कूद की. अपनी क्रिकेट टीम के फिजियो एंड्रयू और ट्रेनर एड्रियन से घुटने का उपचार करवाया, लेकिन एक्शन दृश्यों में तो शरीर का हर जोड़ हिल जाता है.
एक और ट्वीट: ऊपर से एक्शन के सीन.. हवा में लटककर करतब दिखाने के शॉट .. और उफ्फ घुटने का दर्द!
..और जैसे कोई कसर बाकी थी कि उन्हें भारी जुकाम हो गया. शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा कि सुपरहीरो को जुकाम है, लेकिन पर्दे पर थकान नही दिखनी चाहिए. पता नही चलना चाहिए कि शॉट देते समय हीरो बुखार में तप रहा था.
रेड चिलीज के सीईओ बॉबी चावला स्ट्रोक के शिकार हुए और कोमा में चले गए. शाहरुख खुद शूटिंग के दौरान ही गोवा, मुंबई, कोलकाता के दौरे करते रहे और बीच में दो दिनों का समय निकाल कर मलेशिया भी गए.
अपनी एनर्जी के विख्यात शाहरुख खान ने 'रा वन' की शूटिंग बीस मार्च से आरंभ की. याद करे तो इसी वक्त आईपीएल आरंभ हुआ था. उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुछ बेहतर और कुछ बुरे मैच खेले और फाइनल से पहले बाहर हो गई.
शाहरुख ने ट्वीट किया- फिल्म मेकिंग टीम वर्क है, लेकिन यह डेमोक्रेटिक नही है. हीरो ही अगर प्रोड्यूसर हो तो वह किसी प्रकार की मनमानी कर सकता है, लेकिन यह मनमानी नही, वास्तव में मौज-मस्ती है. एक मुश्किल और चैलेजिंग फिल्म को सहज तरीके से शूट करने के लिए आवश्यक है कि सेट का माहौल हल्का-फुल्का और जोश से भरा हो.
एक बार इस फिल्म का कास्ट्यूम पहन लेने के बाद शाहरुख खा-पी नही सकते और न ही नित्य क्रियाओं से निवृत हो सकते है.
शाहरुख की एक ट्वीट के अनुसार 'रा वन' वास्तव में रैंडम एक्सेस वर्जन वन का शार्ट कोड है. शाहरुख इस में सुपरहीरो बने है. वे दुनिया को बचाते है. दुनिया को बचाने के लिए वे कूदते-फांदते और उड़ते है.
सब से पहले यह समझ ले कि 'रा वन' अलग फिल्म है. मणिरत्नम की अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की रावण से इसका कोई लेना-देना नही है.
शाहरूख खान लगातार ट्वीट कर रहे है. हालांकि ट्वीट के140 अक्षरों में छिटपुट और बिखरी जानकारियों से किसी निष्कर्ष या धारणा पर पहुंचना आसान नही है, लेकिन झलक तो मिल ही जाती है.
हिंदी फिल्मों के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि फिल्म का हीरो स्वयं फिल्म के बारे में लगातार जानकारियां दे रहा है.
सारे समीकरण बदल गए. पुरानी भरोसेमंद दोस्त फराह खान से नाराजगी की खबर आई और अनुभव सिन्हा की 'रा वन' के प्रति आशंकाएं जाहिर की गई.
साल भर पहले तक अनुभव सिन्हा निश्चित नही थे कि 'रा वन' कब शुरू होगी? माय नेम इज खान की रिलीज के पहले अचानक किंग खान ने फैसला सुनाया कि वे पहले रा.वन की शूटिंग करेंगे.
40 सालों के बाद उनके बचपन की ख्वाहिश बेटे की इच्छा के बहाने उड़ने जा रही है. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में विदेशी तकनीशियनों की मदद से यह मुमकिन हो रहा है.
शाहरूख खान ट्विटर पर लिखते हैं कि जब वे छोटे बच्चे थे तो बड़ी बहन के टाइट्स के ऊपर अपना स्विमिंग सूट पहनकर गर्दन में तौलिया बांधकर उड़ने की कोशिश करते थे. उस समय वे निश्चित ही अपनी चौकी, खाट या पलंग से फर्श पर गिरे होंगे.
कहते है शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन, उसके दोस्तों और उसकी उम्र के तमाम बच्चों के लिए इस फिल्म का निर्माण कर रहे है. वे देश के बच्चों को देसी सुपरहीरो देना चाहते है.
शाहरुख खान की 'रा वन' निश्चित ही 2011 की महत्वाकांक्षी फिल्म होगी. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के हीरो.. ना ना सुपरहीरो है शाहरुख खान.
फिल्म बनाना प्रेम करने की तरह है.. फन..एक्साइटिंग.. सेक्सी.. और आपको मालूम नही रहता कि आखिरकार वह क्या रूप लेगा? अगर फिल्म 'रा वन' हो तो इन सारे तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है और उसी अनुपात में बढ़ती है हमारी जिज्ञासा.
फिल्मकार करण जौहर और 'रा वन' के कलाकारों ने फिल्म का संगीत जारी किया. इस मौके पर शाहरुख, करीना और अर्जुन रामपाल ने 'रा वन' के कई गानों पर परफॉर्म किया.
शाहरुख ने कहा, 'जब हमने अपनी कंपनी रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट शुरु की थी तब बॉबी ने मेरी मदद की थी और यश जी ने बड़ा प्रेम दिया था. इसलिए यह एलबम उनके लिए है.'
मुंबई में बीती रात अपनी अगली फिल्म 'रा वन' का संगीत जारी करने के मौके पर शाहरुख ने कहा कि वह अपने इस एलबम को यश जौहर जी और बॉबी को समर्पित करना चाहते हैं.
बॉबी, शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट के सीईओ हैं और पिछले साल से ही कोमा में हैं.
खान ने अपनी अगली फिल्म 'रा वन' का संगीत दिवंगत फिल्मकार यश जौहर और अपने दोस्त बॉबी चावला को समर्पित किया है जो अभिनेत्री जूही चावला के भाई हैं.