दिल्ली एक बार फिर बारिश की बौछारों से नहा गई. इस बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में पानी जमा हो गया और यातायात में समस्याएं हुईं.
मौसम कार्यालय ने बताया कि सुबह राजधानी के कई इलाकों विशेषकर दक्षिण दिल्ली के रिज इलाके और आया नगर में अच्छी वर्षा हुई.
हालांकि राजधानी के मुख्य मौसम कार्यालय सफदरजंग मेट स्टेशन में कहीं कहीं छिट-पुट बारिश होने की जानकारी मिली लेकिन शहर में स्थित अन्य स्टेशनों पर अच्छी वर्षा दर्ज की गई है.
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर असामान्य बारिश के कारण दृश्यता घट गयी और इसके चलते उड़ानों का परिचालन प्रभावित हो गया.
हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा कि इसके चलते एटीसी ने एक उड़ान को परिवर्तित कर दिया, जबकि कुछ विमानों को दिल्ली के उपर ही उड़ते रहने को कहा गया.
बारिश के कारण एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर भी सेवाएं प्रभावित हुईं.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ऊपर है. दिल्ली में छह दिनों के बाद वर्षा हुई है.