आदित्य बिरला ग्रुप के चैयरमेन कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि आप नेतृत्व के गुण के साथ पैदा हो. क्योंकि इसे अवलोकन के माध्यम से भी पाया जा सकता है.
कुमार मंगलम बिरला ने कहा, 'आज का युवा किसी भी चीज से नहीं डरता. जेनरेशन वाई नतीजे के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. हमारी कंपनी में ज्यादातर कर्मचारी भी युवा हैं.'
संस्थान में मानव संसाधन की महत्वता पर जोर देते हुए कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि मैं 40 फीसदी वक्त अपने कर्मचारियों के साथ बिताता हूं और 20-30 प्रतिशत समय विकास पर.
कुमार मंगलम बिरला ने कहा, ' व्यवसाय की दुनिया में सफलता हासिल करने के लिए आपको आसपास के घटना क्रमों की जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा समय प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर खासा ध्यान देने की जरूरत है.'
युवाओं को संबोधित करते हुए कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि नेतृत्व की क्षमता अवलोकन के माध्यम से पाई जा सकती है.