आगरा के एक निजी अस्पताल के स्वागत कक्ष के बाहर शनिवार शाम एक बम धमाका हुआ जिसमें तीन लोग घायल हो गए.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 70 बिस्तरों वाले जय अस्पताल में हुए इस बम धमाके के पीछे आतंकवादियों का हाथ है या फिर यह किसी आपराधिक समूह की करतूत है.
पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है जिसमें किसी मरीज के तीमारदार का हाथ होने या अस्पताल के कर्मचारियों से किसी के रंजिश होने की बात भी शामिल है.
आगरा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. के. तिवारी ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या पता चलता है कि धमाका विस्फोटक से हुआ. यह कम क्षमता वाला बम था.
ताजनगरी आगरा शनिवार की शाम एक धमाके से दहल गई.
उन्होंने कहा कि विस्फोटक एक कुर्सी के नीचे रखा था और अभी से यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह आतंकवादी हमला था.
पुलिस महानिरीक्षक (आगरा रेंज) पी के तिवारी ने बताया कि न्यू आगरा स्थित जय अस्पताल के स्वागत कक्ष में शाम को एक विस्फोट हुआ.
आगरा के जय अस्पताल में शनिवार शाम हुए बम विस्फोट में छह लोग घायल हो गये.
एक ओर पुलिस घायलों की संख्या सिर्फ 3 बता रही है वहीं चश्मदीद के मुताबिक 15 से अधिक लोगों की घायल होने के समाचार है.
धमाके के बाद पूरे अस्पताल को खाली करा कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
बाहर से आने व जाने वाली गाडियों की चैकिंग भी की जा रही है.
डीआईजी असीम अरूण ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए पूरे शहर में सतर्कता बरती जा रही है.
गृह मंत्रालय का कहना है कि कम तीव्रता का विस्फोट है, लेकिन धमाके से अस्पताल के कांच व पत्थर तक टूट गए है.
धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं हो पा रही है.
यह धमाका अस्पताल के कैश काउंटर के पास हुआ.
पुलिस के अनुसार मौके पर टिफिन के टुकडे मिले है जिनकी जांच की जा रही है.
धमाके की सूचना मिलते ही एटीएस और फॉरेंसिक टीम के साथ प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक एक शख्स ये थैला लेकर आया था और उसने उसे काउंटर के पास रख दिया था.
इससे अस्पताल के खिड़की-दरवाजे पर लगे सभी शीशे टूट गए जबकि करीब दस लोग इसमें जख्मी हुए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.
धमाके की तीव्रता मध्यम प्रवृत्ति की थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम साढ़े पांच बजे रिसेप्शन काउंटर पर रखे एक थैले में ये धमाका हुआ.
उन्होंने इस बात की पुष्टि की ये एक बम धमाका था हालांकि और जानकारी पुलिस जांच के बाद ही देने की बात कह रही है.
एडीजी बृजलाल ने बताया कि मौके से कुछ संदिग्ध चीजें बरामद हुई हैं.
पुलिस के मुताबिक आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे संख्या दो पर श्री टॉकीज के निकट जय अस्पताल में ये धमाका हुआ.
पुलिस, फोरेंसिक टीमें और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है.
पुलिस ने बम धमाका होने की पुष्टि की है. धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है.
धमाका एक अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर हुआ.
ताजनगरी आगरा शनिवार की शाम एक धमाके से दहल गई.
पुलिस के मुताबिक विस्फोटक एक कुर्सी के नीचे रखा था.
पुलिस के मुताबिक आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे संख्या दो पर श्री टॉकीज के निकट जय अस्पताल में ये धमाका हुआ.