यूथ समिट के दौरान सिनेमा पर आयोजित किए गए सत्र ‘लार्जर देन लाइफ’ में अभिनेत्री और टीवी एंकर कोयल पुरी ने रणबीर से जब यह जानने की कोशिश की कि तीनों खान की तुलना में कपूर खानदान को रणबीर कहां देखते हैं तो रणबीर ने कहा, ‘मेरे जीवन में ऐसा कोई समय नहीं आया जब मैंने कहा हो कि मैंने सबकुछ पा लिया है.’
भ्रष्टाचार के खिलाफ इंडिया टुडे की मुहिम में शामिल हों