पिछले तीन महीनों में हुई घटनाओं ने युवाओं के प्रति नजरिए में बड़ा बदलाव ला दिया है. ये बातें इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन व एडीटर इन चीफ अरुण पुरी ने माइंड रॉक्स इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 के उद्घाटन भाषण में कहीं. उन्होंने कहा कि पहले युवाओं को आत्मकेंद्रित समझा जाता था लेकिन अब युवाओं ने देश और दुनिया की इस सोच को बदल कर रख दिया है.
आदित्य बिरला ग्रुप के चैयरमेन कुमार मंगलम बिरला ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2011 में युवाओं को संबोधित किया.युवाओं को संबोधित करते हुए कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि नेतृत्व की क्षमता अवलोकन के माध्यम से पाई जा सकती है.
अपने बल्ले से युवाओं का दिल जीतने वाले टीम इंडिया के दो धुरंधर गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने इंडिया टुडे यूथ समिट 2011 में लोगों का मन मोह लिया. इंग्लैंड में मिली हार के बाद युवराज ने कहा कि हमलोगों इस हार के बाद चुपचाप नहीं बैठेंगे.
मशहूर लेखक और यूथ आइकॉन चेतन भगत ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2011 में युवाओं को संबोधित किया. चेतन भगत ने कहा कि उन्होंने भी अपने हिस्से का संघर्ष किया है जिसके बाद उनकी बेस्टसेलर किताबों ने उन्हें ख्याति दिलाई.
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2011 में ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और देश के बेहतरीन शूटर अभिनव बिंद्रा ने युवाओं को संबोधित किया. अभिनव बिंद्रा ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, एकाग्रता और दृष्टिकोण को दिया. उन्होंने कहा कि एकाग्रता को जिंदा रखने के लिए मुश्किल परिस्थितियों से जूझना जरूरी है साथी ही परिश्रम करने से पीछे नहीं हटना चाहिए.
रणबीर कपूर ने इंडिया टुडे यूथ समिट के दौरान अपने कपड़े उठा कर दिखाये कि उनके पास सिक्स पैक एब्स नहीं है. इंडिया टुडे यूथ समिट में रणबीर कपूर ने कहा, केवल सिक्स पैक्स से ही कोई स्टार नहीं बन जाता बल्कि एक महान अभिनेता बनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.