पूरे देश की निगाहें इस वक्त गुजरात की तरफ हैं.
अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी के एक्जीबिशन हॉल में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के अनशन का आज दूसरा दिन है.
रविवार सुबह करीब 10 बजे से नरेंद्र मोदी उपवास स्थल पर मंच पर आसीन हैं.
उपवास के दूसरे दिन उपवास स्थल पर लोगों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई.
लोगों की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी.
हंगामे के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया.
दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के उपवास के जवाब में कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला भी उपवास पर हैं.
एक तरफ नरेंद्र मोदी एयरकंडीशंड हॉल में अनशन कर रहे हैं, दूसरी तरफ शंकर सिंह वाघेला सड़क के किनारे अनशन कर रहे हैं.
एक तरफ धर्मगुरुओं और बड़े नेताओं की भीड़ है, तो दूसरी तरफ आम कार्यकर्ताओं का जमावड़ा.
अहमदाबाद में शुरू हुए दो सियासी उपवास का कुछ ऐसा ही नजारा है.
रविवार को उपवास का दूसरा दिन है.
नरेंद्र मोदी का रंग फीका ना पड़े, इसकी तैयारी रातभर चलती रही.
पुलिस की लाठीचार्ज में एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया.
उपवास स्थल पर काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके.
जख्मी युवक के हाथ पर गहरी चोट लगी है.
वातानुकूलित उपवास स्थल को रातभर फूलों से सजाने का काम चलता रहा.
मोदी मंच पर जहां बैठे रहे हैं, वहीं ठीक उनके पीछे सद्भावना मिशन के बैनर के ऊपर फूलों की लड़ी लगाई गई है.
रातभर प्रशासन के लोग मंच को सजाने में लगे रहे.
उपवास के दूसरे दिन मोदी से मिलने उद्योगपतियों से लेकर कई नामी हस्तियां के आने की अटकलें लगाई जा रही हैं.