वीना मलिक ने 26 फरवरी की रात को अपने दोस्तों और सह कलाकारों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
वीना मलिक दुबई गई हुई थी. जैसे ही भारत पहुंची, उन्हें उनके दोस्तों ने एक बेहद ही खूबसूरत सरप्राइका दिया. यह सरप्राइका था उनकी जन्मदिन की पार्टी.
वीना ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरे फैंस मुझसे इतना प्यार करते हैं.
दुबई से लौटकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपना जन्मदिन दोस्तों और को स्टार्स के साथ सेलीब्रेट किया.
इस जन्मदिन की पार्टी का पता वीना को नहीं था.
वह जब दुबई से लौटी तो जन्मदिन की तैयारी देख कर दंग रह गईं.
पहले तो राजीव कश्यप ने वीना मलिक को यह बताया कि उन्हें एक बर्थडे की सीन करना है.
इतना ही नहीं उन्होंने खुद यह सीन वीना को करके भी बताया.
इस ड्रेस में वीना और भी हसीन लग रहीं थीं.
वीना मलिक ने भी इस मौके पर काफी मस्ती की.
इस मौके पर बॉबी डार्लिंग, आनंद बलराज, विजय भाटिया, रश्मी के साथ और भी कई सदस्य थे.
सभी ने वीना मलिक के साथ खूब मस्ती की.
वीना के दोस्तों ने इस मौके पर जमकर धमाल भी मचाया.
वीना को तो इस बर्थडे पार्टी के बारे में पता भी नहीं था.
इस मौके पर सभी ने जमकर मस्ती की.
इस पार्टी में वीना के काफी करीबी दोस्तों ने शिरकत की.
वीना के बर्थडे पार्टी में बॉबी डार्लिंग ने भी जमकर मस्ती की.
बॉबी डार्लिंग ने इस पार्टी में जमकर धमाल मचाया.
वीना के साथ उनके दोस्तों ने खूब मस्ती भी की.
बॉबी डॉर्लिंग ने इस मौके पर वीना के साथ खूब मस्ती की.
वीना ने बॉबी डार्लिंग के साथ खूब मस्ती की.
इस पार्टी में वीना और बॉबी डॉर्लिंग कुछ ज्यादा ही करीब दिखें.
वह जब दुबई से लौटी तो जन्मदिन की तैयारी देख कर दंग रह गईं.
इस मौके पर बॉबी डार्लिंग, आनंद बलराज, विजय भाटिया, रश्मी के साथ और भी कई सदस्य थे.
वीना ने कहा कि हर देश में अलग-अलग तरह के लोग होते हैं. यहां तक कि मेरे देश में भी ऐसा ही है. मेरे जैसे लोग भी हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि पूरा पाकिस्तान ही मेरे जैसा है. हमें पसंद करने वाले लोग भी हैं.
वीना ने कहा कि कई युवक और युवतियां हैं जो मुझे प्यार करते हैं लेकिन यह जरूरी भी नहीं है हर कोई मुझसे प्यार ही करे. मैं भी हर किसी को खुश नहीं रख सकती.
वीना ने अपने जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह के दौरान कहा कि पाकिस्तान मेरा देश है और वहां कई ऐसे लोग हैं जो मेरा अनुसरण करते हैं.
इस मौके पर वीना ने कहा कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं वह इसकी चिंता नहीं करतीं क्योंकि वह हर किसी को खुश नहीं रख सकती.
वीना यह सब देख कर काफी खुश हुईं. उन्हें इस तरह के सरप्राइज की जरा भी उम्मीद नहीं थी.
वीना भी इस मौके पर काफी मस्ती के मूड में दिखीं.
इस अवसर पर वीना ने भी खूब मस्ती की.
सभी ने एक के बाद एक वीना को केक खिलाकर उन्हें बर्थडे विश किया.
वीना के दोस्तों ने भी खूब मस्ती की.
इस मौके पर बॉबी डॉर्लिंग ने वीना के साथ खूब धमाल भी मचाया.