छोटे पर्दे की मशहूर बहू श्वेता तिवारी का आज बर्थ डे है. उनके बर्थ डे पर देखिए श्वेता की अनदेखी तस्वीरें..
फोटो शूट के जरिए श्वेता तिवारी अपनी घरेलू स्त्री की इमेज बदलने में जुटी. ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे धारावाहिक करने वाली श्वेता तिवारी अब अपनी घरेलू स्त्री की इमेज बदलना चाहती हैं.
हॉट फोटो सेशन कर वे भी बोल्ड और बिंदास नजर आना चाहती हैं.
फिल्म ‘बेनी एंड बबलू’ में भी उन पर कुछ हॉट दृश्य फिल्माए गए हैं.
श्वेता से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी श्वेता अब हिंदी फिल्मों में अपने को स्थापित करना चाहती हैं.
अब तक श्वेता ने टिपिकल स्त्री की भूमिका छोटे पर्दे पर निभाई है और उससे बाहर आना जरूरी है. इसलिए वे इन दिनों अपने आपको हॉट अंदाज में पेश कर रही हैं.
गौरतलब है कि श्वेता का अपने पति राजा चौधरी से ब्रेकअप हो गया है. दोनों की एक बेटी है जो श्वेता के पास रहती है.
श्वेता तिवारी इन दिनों अपने आपको हॉट अंदाज में पेश कर रही हैं.
ब्लैक इज ब्यूटीफूल. श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों को देखकर आप भी यही कहेंगे.
फोटो शूट में दिखा श्वेता तिवारी को बोल्ड अंदाज.
फोटो शूट में श्वेता तिवारी की खूबसूरती देखते ही बनती है.
विवादों में बनी रहने के बावजूद श्वेता तिवारी ने अपने करियर को तवज्जो दिया है.
श्वेता तिवारी की अदाओं का हर कोई दीवाना है.
फोटो शूट के जरिए सूर्खियों में बनी रहना चाहती हैं श्वेता तिवारी.
श्वेता तिवारी इस फोटो शूट में प्रोफेशनल लुक में दिखीं.
श्वेता तिवारी ने 'बिन बुलाए बाराती' फिल्म में दिल का अचार डालोगे..बोल वाला एक हॉट आईटम नंबर भी किया है.
श्वेता इससे पहले बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में अभिनय किया था मगर इस फिल्म में उनका रोल बेहद खास था. श्वेता इस फिल्म में बेहद हॉट लुक में नजर आएंगी.
श्वेता फिल्मों में अपना करियर बनाने को बेकरार हैं और उन्होंने 'बिन बुलाए बाराती' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा.
बिग बॉस-4 की विजेता और टेलीविजन की दुनिया की सबसे चर्चित बहुओं में से एक श्वेता तिवारी भी अब बेहद बोल्ड होती जा रही हैं.
श्वेता तिवारी ने धारावाहिक 'कसौटी ज़िन्दगी की', 'इस जंगल से मुझे बचाओ' तथा डांस प्रतियोगिता जैसे रियलिटी शो में काम किया है.
बिग बॉस-4 से चर्चित हुईं अभिनेत्री श्वेता तिवारी का कहना है कि उनकी 11 वर्षीय बेटी उन्हें संभालती है और उनका ख्याल रखती है.
श्वेता तिवारी, जिनकी 11 साल की एक प्यारी सी बेटी भी है, अपने आईफोन की दीवानी हैं और ज्यादा समय तक आईफोन से दूर नहीं रह सकती हैं. वह हमेशा फोन पर कुछ न कुछ करती रहती हैं.
गौरतलब है कि श्वेता ने रेसलर खली के पछाड़ते हुए बिग बॉस सीजन-4 का खिताब अपने नाम किया था.
श्वेता तिवारी का कहना है कि उन्होंने कभी भी बिग बॉस का कोई भी एपिसोड नहीं देखा हैं क्योंकि उसमें दशर्कों को सिर्फ घृणा दिखाई जाती है और मस्ती मजाक नहीं दिखाया जाता है.
बिग बॉस सीजन-4 की विजेता श्वेता तिवारी को खुद बिग बॉस देखना पसंद नहीं है.
वैसे तो श्वेता तिवारी सीरियल में ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में अम्मा बन चुकी हैं, पर उनका बचपना अब तक गया नहीं.
श्वेता के अनुसार उनकी इस आदत के दो फायदे हैं. एक तो मैं किसी भी तरह की गॉसिप का हिस्सा बनने से बच जाती हूं, दूसरा सुना है कि गेम खेलने से दिमाग की वर्जिश भी हो जाती है.
श्वेता तिवारी इन दिनों ब्रेक के दौरान मौका मिलते ही तुरंत अपने फोन से लग जाती हैं और तब तक गेम ही खेलती रहती हैं, जब तक कि अगला शॉट रेडी न हो जाए.
पुरानी खिलाड़ी रहीं श्वेता तिवारी को इन दिनों एक नया चढ़ा है और ये शौक है अपने मोबाइल पर गेम खेलने का.
छोटे पर्दे की हिट बहू बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत कर रही है लेकिन बड़े पर्दे पर आते ही श्वेता ने सनसनी फैला दी है.