scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

फिर साथ आए शाहरुख और काजोल

फिर साथ आए शाहरुख और काजोल
  • 1/6
कभी बॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ी कहे जाने वाले शाहरुख खान और काजोल एक बार फिर साथ नजर आए. दोनों ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'माई नेम इज खान' की पहली झलक से पर्दा उठाया.
फिर साथ आए शाहरुख और काजोल
  • 2/6
इस फिल्‍म के द्वारा आठ साल बाद एक बार फिर शाहरुख और काजोल एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्‍म की पहली झलक से 16 दिसंबर को दुनिया के 70 देशों में पर्दा उठाया गया.
फिर साथ आए शाहरुख और काजोल
  • 3/6
शाहरुख का कहना है कि जब वा और काजोल साथ काम करते थे तो उन्‍हें एक दूसरे से कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ती थी. दोनों खुद ही समझ जाते थे. शाहरुख ने यह भी कहा कि हमारी सोच बहुत हद तक एक जैसी है.
Advertisement
फिर साथ आए शाहरुख और काजोल
  • 4/6
शाहरुख और काजोल के साथ अपनी दोस्‍ती के बारे में निर्देशक करन जौहर का कहना है कि हमारी ट्यूनिंग ही कुछ खास है.
फिर साथ आए शाहरुख और काजोल
  • 5/6
शाहरुख ने कहा कि हम तीनों जादूगर हैं. बस इंतजार कीजिए उस वक्‍त का जब हम तीनों साथ आएंगे.
फिर साथ आए शाहरुख और काजोल
  • 6/6
इस फिल्‍म के जरिए करीब 8 साल के बाद करन जौहर, शाहरुख खान और काजोल साथ आए हैं. इससे पहले तीनों ने फिल्‍म 'कभी खुशी कभी गम' में साथ काम किया था.
Advertisement
Advertisement