इमरान खान ने अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से सगाई कर ली है. इस मौके पर उनके परिजन और नजदीकी मित्र उपस्थित थे. इमरान ने सगाई के तोहफे में अवंतिका को फोक्सवैगन बीटल कार दिया है.
इस मौके पर इमरान के मामू आमिर और उनकी पत्नी किरण राव भी मौजूद थीं. किरण ने शेरवानी पहन रखा था.
किरण राव और आमिर खान के बेटे जुनैद ने भी समारोह में शिरकत की.
आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना को भी इमरान की सगाई के लिए आमंत्रित किया गया था. रीना अपने माता-पिता के साथ आईं.
निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी सगाई समारोह में अपने एक मित्र के साथ पहुंचे.
‘जाने तू या जाने ना’ में इमरान के साथी कलाकार भी इस मौके पर उन्हें शुभकामना देने पहुंचे. हालांकि इमरान के करीबी मित्र रणबीर कपूर इस मौके पर नदारद थे.
अभिनेता पूरब कोहली चमकीले नारंगी कुर्ते में आए.
निर्देशक कुणाल कोहली ने भी समारोह में शिरकत किया.
इस मौके पर केवल नजदीकी मित्रों को ही आमंत्रित किया गया था.
सगाई के बाद जोड़े ने मीडिया के सामने भी फोटो खिंचवाई. ‘जाने तू या जाने ना’ से चर्चा में आए आमिर की भांजे इमरान पिछले पांच सालों से अवंतिका को डेट कर रहे हैं.