छोटे पर्दे पर अभिषेक बच्चन के शो बिंगो नाइट्स या अभिषेक की आरमा क्लासेज का लॉन्च एपीसोड हाल ही में हुआ. यह शो 23 जनवरी से शुरू हो चुका है.
इस शो के साथ अभिषेक भी उन तमाम फिल्मी सितारों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर भी अपनी किस्मत आजमाई है.
अभिषेक ने कहा कि उनके पिता अमिताभ बच्चन इस शो में उनके पहले मेहमान होंगे. अभिषेक ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है.
अभिषेक का कहना है कि उन्हें शाहरुख के साथ एक एपीसोड की शूटिंग करनी है. उन्होंने कहा कि विद्या बालन, फरहान अख्तर, दीपिका पादुकोण और किरण्ा खेर के साथ 'बिंगो' के एपीसोड की शूटिंग पूरी कर चुके हैं.
इस शो में दर्शक 'बालिका वधु' के बाल कलाकार आनंदी और जज्ञा को भी देख सकेंगे. सीरियल के बारे में अभिषेक का कहना है कि अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान वो इससे जुड़े थे.