ऐसी कई सेलेब्रिटी जोडि़यां रही हैं जो परवान नहीं चढ़ सकीं. इसका ताजा उदाहरण भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा हैं जिनकी सोहराब मिर्जा के साथ हुई सगाई टूट चुकी है. सानिया ने लंबे समय के अपने साथी को जीवन साथी बनाने का फैसला पिछले वर्ष किया था. सानिया ने कहा 'मंगनी के बाद से हमें लगा कि हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं.
कुछ ऐसी ही कहानी हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट की है. रिपोर्ट के अनुसार एंजेलीना ने ब्रैड पिट के साथ अपने पांच साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है.
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और ऐसी बहुत सी खबरें आ रही हैं जिनसे पता चलता है कि दोनों के बीच संबंध टूट चुके हैं.
विश्व के जानेमाने गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स पिछले दिनों कई महिलाओं के साथ संबंध को लेकर चर्चा में रहे. इसके बाद तो ऐसी भी खबरें आई कि उनकी पत्नी एलिन नॉर्डग्रेन अब उनसे अलग होने का मन बना चुकी हैं.
बहुचर्चित टीवी रियलिटी शो 'राखी का स्वयंवर' से चर्चित हुई राखी सावंत और ईलेश परुजानवाला की जोड़ी का अंजाम भी कुछ ऐसा ही हुआ. टीवी पर ईलेश से शादी का वादा करने वाली राखी ने बाद में कनाडा के व्यवसायी ईलेश से शादी करने से इनकार कर दिया.
हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन और ब्रैड पिट की चार साल पुरानी शादी आखिर टूट गई. हालांकि बाद में एनिस्टन ने कबूल किया कि ब्रैड पिट उनसे धोखा कर रहे थे.
बॉलीवुड अभिनेत्री और विश्व सुंदरी लारा दत्ता और उनके ब्वाय फ्रेंड केली दोरजी के रिश्तों में भी खटास आ गई. लारा ने कसम खाई थी कि वो इसके बारे में बात नहीं करेंगी. लेकिन सूत्रों के अनुसार डिनो मौर्या की वजह से दोनों के रिश्तों में दरार आई.
कभी बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी रही शाहिद-करीना की जोड़ी सैफ अली खान की वजह से टूटी. जहां करीना के दिल को सैफ भा गए वहीं शाहिद के प्रियंका चोपड़ा और विद्या बालन के साथ रिश्तों की खबरें भी आईं.
जितनी चर्चा सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी की रही उतनी ही चर्चा उनके बिछड़ने की भी रही. सलमान का विवादों से कभी ना खत्म होने वाला नाता और उनके खिलाफ कुछ कानूनी मामले इसके लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार रहे.
विवेक ओबराय और ऐश्वर्या राय की जोड़ी हालांकि बहुत दिनों तक नहीं चली और कुछ गलतफहमी की वजह से दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
अभिनेत्री प्रीति जिंटा और व्यवसाई नेस वाडिया के अलग होने की वजहें स्पष्ट नहीं हैं लेकिन लैक्मे इंडिया फैशन वीक के दौरान प्रीति को डिजाइनर विक्रम चटवाल की प्रशंसा करते हुए देखा गया था, शायद इसकी वजह से प्रीति-नेस के रिश्तों में खटास आ गई. साथ ही ऐसी भी अफवाहें हैं कि नेस के घरवालों को प्रीति में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी.
फिल्म 'कमीने' से हिट हुई शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी भी टूट चुकी है. 'कमीने' की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए और उनका प्यार परवान चढ़ा था.
प्रियंका चोपड़ा और तीन साल तक उनके ब्वाय फ्रेंड रहे हरमन बावेजा के रिश्तों में 2009 में दरार आ गई. सूत्रों के अनुसार फिल्म 'लव स्टोरी 2050' की असफलता इसके पीछे मुख्य कारण थी. लेकिन प्रियंका के करीबी लोगों के अनुसार दोनों के रिश्ते पहले से ही अच्छे नहीं चल रहे थे.