बिपाशा बसु ने ज्वैलरी ब्रांड गिली के 'सीजन ऑफ लव कलेक्शन' को लॉन्च किया. कंपनी ने वैलेनटाइंस डे को ध्यान में रखकर यह कलेक्शन बाजार में उतारा है.
बॉलीवुड के सितारे इस बार वैलेंटाइंस डे को कुछ खास अंदाज में मनाने की सोच रहे हैं. लेकिन बिपाशा का कुछ और ही सोचना है. बिपाशा इस दिन को ढेर सारी मछली खाकर बिताना चाहती हैं. बिपाशा का कहना है कि अगर कोई उन्हें इस वैलेंटाइंस डे पर हीरा उपहार में देता है तो उसे बेचकर वो मछलियां खरीद लेंगी.
सफेद लिबास में बिपाशा बेहद सेक्सी लग रही हैं.
बिपाशा के ब्वाय फ्रेंड जॉन अब्राहम भी उनकी फिगर पर फिदा हैं और अब बिपाशा के फिटनेस मंत्र को अपनाना चाहते हैं. जॉन का कहना है कि बिपाशा की फिगर सबसे अच्छी है. जॉन कहते हैं, जब मैंने हाल ही में बिपाशा को देखा तो मुझे यकीन नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है.
हाल ही में बिपाशा ने अपने फिटनेस व्यायामों की एक डीवीडी लॉन्च की है जिसका नाम 'लव योरसेल्फ' है.
पिछले साल वैलेनटाइंस डे पर जॉन अब्राहम ने बिपाशा के पूरे घर को गुलाब के फूलों से सजा दिया था और अगले दिन बपाशा को दिन भर घर की सफाई करनी पड़ी थी.
गिली ने 'लव नॉट्स' के नाम से एक स्पेशल कलेक्शन लॉन्च किया है जिसमें 18 कैरेट सोने से तैयार अंगूठियां और पेंडेंट हैं जिनपर हीरे जड़े हैं.