पुणे स्थित जिस जर्मन बेकरी को आतंकियों ने निशाना बनाया, वह अपनी खास स्टाइल की वजह से मशहूर है. शायद इसी लोकप्रियता ने इसे दहशगर्दों के निशाने पर ला खड़ा किया.
पुणे की जर्मन बेकरी ओशो आश्रम के पास ही है. यहां अक्सर देसी-विदेशी सैलानियों की आवाजाही लगी रहती है.
पुणे की जर्मन बेकरी ओशो आश्रम के पास ही है. यहां अक्सर देसी-विदेशी सैलानियों की आवाजाही लगी रहती है.
इसी जर्मनी बेकरी में शनिवार शाम हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए.
मुंबई का लियोपोल्ड कैफे भी आतंकियों का निशाना बन चुका है.
लियोपोल्ड कैफे भी अपनी तरह का लाजवाब कैफे है. यहां अक्सर देसी-विदेशी सैलानियों की भीड़ लगी रहती है.
लियोपोल्ड कैफे भी अपनी तरह का लाजवाब कैफे है. यहां अक्सर देसी-विदेशी सैलानियों की भीड़ लगी रहती है.