बजट भाषण में पेट्रो पदार्थों पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा के बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. इस मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, मुलायम सिंह यादव, सुषमा स्वराज सभी एक सुर में बजट का विरोध करते नजर आए.
विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद सभी आवश्यक वस्तुओं के कीमतों में इजाफा होगा. इससे महंगाई बढ़ेगी.
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह देश के किसानों के विरोध में हैं और हम इसका देश स्तर पर विरोध करेंगे.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बजट के विरोध में सभी विपक्षी पार्टी एकजुट होकर देश स्तर पर आंदोलन करेंगे.
बजट पर जहां विपक्ष हंगामा कर रहा था वहीं सत्ता पक्ष के लोग मौन साधे हुए थे.
जहां देश की राजधानी नई दिल्ली के संसद भवन में बजट पेश किया जा रहा था वहीं झारखंड की राजधानी रांची में लोग महंगाई और वैट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थें.
इस बजट में टैक्स को लेकर आयकरदाताओं को थोड़ी राहत दी गई है.
सीआईआई का कहना था कि इससे उद्योग जगत को एक नई गति मिलेगी.
सीआईआई ने बजट को उद्योग जगत के लिए फायदेमंद बताया.
बजट के तुरंत बाद मारुति ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया.
सरकार ने बैंकों को राहत पैकेज के लिए घोषणा की है. इससे ग्रामीण बैंकों को भी फायदा होगा.
राहत पैकेज पर नरम रूख को फिक्की ने सराहा.
प्रणब मुखर्जी ने उद्योग जगत के लिए बेहतर करने की कोशिश की है.
देश में उद्योगों के लिए विकास दर बनाए रखना बहुत जरूरी है.
प्रणब के बजट भाषण के दौरान फिक्की के सदस्यों ने कहा कि यह बजट उद्योग को और गति प्रदार करेगी.
ऑटो मोबाइल सेक्टर को अपने प्रोडक्ट की कीमत बढ़ानी पर रही है लेकिन यह जरुरी था.
फिक्की ने उद्योग जगत के लिए एक बेहतर बजट करार दिया.
फिक्की ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि प्रणब मुखर्जी ने एक बेहतर बजट देने की कोशिश की है.