भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने हाल ही में कुछ सामानों का अपना ब्रांड लॉन्च किया जिसका नाम उन्होंने यूवी रखा है.
इस मौके पर फोटोग्राफरों को पोज देते युवराज सिंह हरे रंग को प्रमोट करते लगे.
इस मौके पर युवराज ने हरे रंग की टीशर्ट पहन रखी थी.
लॉन्च समारोह में अपने एक फैन के साथ युवराज सिंह.
अपनी कुछ प्रशंसकों के साथ दीपिका पादुकोण.
फोटोग्राफरों को पोज देती दीपिका.
ऐसा लगता है कि दीपिका ने हरे रंग को अपना फैशन मंत्र बना लिया है.
न केवल युवराज बल्कि दीपिका पादुकोण को भी हाल ही में हरे रंग के कपड़ों में देखा गया.