‘अस एण्ड देम’ की थीम पर आधारित डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह के कलेक्शन को पेश करती मॉडल.
नई दिल्ली में विल्स इंडिया लाइफस्टाइल फैशन वीक 2010 के दौरान डिजाइनर पंकज और निधि के परिधान को प्रदर्शित करती एक मॉडल.
अमित अग्रवाल के परिधान को पेश करतीं मॉडल.
डिजाइनर संचिता के परिधान पेश करती एक मॉडल.
डिजाइनर संचिता ने अपने परिधानों को गुलाबी, नीला और बैंगनी रंग के कपड़ों में पेश किया.
डिजाइनर संचिता ने लोगों की थकी आंखों को थोड़ा सुकून दिया. उन्होंने बाकी डिजाइनरों के इस्तेमाल किए काले और भूरे रंग के परिधानों की तुलना में अपने परिधानों को गुलाबी, नीला और बैंगनी रंग दिया.
शांतनु और निखिल के परिधानों को पेश करती मॉडल.
शो स्टॉपर हेमा मालिनी और एशा देओल की जोड़ी ने डिजाइनर रॉकी एस के परिधानों को पेश किया.
विल्स इंडिया लाइफस्टाइल फैशन वीक 2010 के दौरान एक मॉडल डिजाइनर चारु पराशर के परिधानों को प्रस्तुत करती हुई.
मॉडल व अभिनेत्री सोनल चौहान ने डिजाइनर चारु पराशर के परिधानों को पेश किया.
डिजाइनर चारु पराशर ने अपने कलेक्शन में बहुत ही महंगे कढ़ाई, स्टोन और क्रिस्टल का इस्तेमाल किया.
विल्स इंडिया लाइफस्टाइल फैशन वीक 2010 के दौरान बीते जमाने की अभिनेत्री मौसमी चटर्जी अपनी पुत्री मेघना चटर्जी के साथ नजर आईं.
विल्स इंडिया लाइफस्टाइल फैशन वीक 2010 के दौरान डिजाइनर रेणु टंडन के परिधान में रैंप पर मॉडल.
विल्स इंडिया लाइफस्टाइल फैशन वीक 2010 के दौरान डिजाइनर रेणु टंडन के नए परिधानों को प्रस्तुत करती मॉडल मेघा चटर्जी.
विल्स इंडिया लाइफस्टाइल फैशन वीक 2010 के चौथे दिन निक्की महाजन के परिधानों को पेश करतीं मॉडल.
अपने परिधानों को पेश करने के लिए डिजाइनर निक्की महाजन ने ‘लेस्बियन लव’ की थीम चुनी.
मॉडलों ने निक्की महाजन की थीम ‘लेस्बियन लव’ के दौरान एक दूसरे की बाहों में बांहे डाले रैंप पर वॉक किया.
निक्की महाजन ने अपनी डिजाइनों में गहरे रंग के कपड़ों का इस्तेमाल किया. उन्होंने हाथ से बने सिल्क, तसर सिल्क और सूती कपड़ों को तरजीह दी.
डिजाइनर रिश्ता के परिधान को प्रस्तुत करती एक मॉडल.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फैशन वीक के दौरान जी. पिया के नए डिजाइन को प्रस्तुत किया.
प्रशांत वर्मा की डिजाइन प्रस्तुत करती एक मॉडल.
मॉडल नंदिता बसु के परिधान को पेश करती एक मॉडल.