बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट पर शनिवार की दोपहर आईपीएल मैच से कुछ ही मिनट पहले विस्फोट हुआ, जिसमें 15 लोग घायल हो गए और घटनास्थल पर अफरातफरी फैल गई. इसके कारण आईपीएन मैच देर से शुरू हुआ.
पुलिस ने बताया कि शाम चार बजे से इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और मुंबई इंडियन्स के बीच आईपीएल का मैच शुरू होने से करीब 45 मिनट पहले ही स्टेडियम के दरवाजे पर दो बम फटे जबकि गेट संख्या 8 पर तीसरे बम को निष्क्रिय कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. इस घटना में घायल सभी लोग खतरे से बाहर बताये जाते हैं. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.
विस्फोट बेहद कम प्रभाव वाला था और इसमें कुछ पुलिसकर्मी और निजी सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गए हालांकि इन सभी लोगों को बहुत हल्की चोटें आई हैं.
शहर के पुलिस आयुक्त शंकर बिदारी ने संवाददाताओं से कहा कि एक प्लास्टिक के थले में रखा विस्फोटक स्टेडियम के गेट संख्या 12 के पास फटा. उन्होंने कहा कि यह विस्फोट बेहद कम प्रभाव वाला था और इसमें कुछ पुलिसकर्मी और निजी सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गए हालांकि इन सभी लोगों को बहुत हल्की चोटें आई हैं.
प्रारंभिक सूचना के अनुसार बम बनाने में अमोनियम नाइट्रेट और बम बनाने में उपयोग किये जाने वाली अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया था.
बिदारी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि विस्फोटक एक प्लास्टिक की थैली में रखा था और इसको दीवार के पास छुपाया गया था.’ उन्होंने कहा कि विस्फोटक कम क्षमता वाला था और इसको फोरेंसिक विशेषज्ञों के पास जांच के लिए भेजा गया है. जांच की रिपोर्ट आने से बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है.
राज्य के गृह मंत्री वी आचार्य ने कहा, ‘विस्फोट के कारणों की जांच के लिए जांच दल लगा दिया गया है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.’
विस्फोटक जहां छुपाया गया था, उस स्थान पर दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है. बैलेस्टिक विशेषज्ञ घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं. स्टेडियम में खोजी कुत्तों को भी तैनात कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त बिदारी ने कहा, ‘इससे घबराने की कोई बात नहीं है और मैच जारी रहेगा.’