अमीरात एयरलाइंस का विमान एयर बस ए380 जो विश्व का सबसे बड़ा यात्री विमान है. मंगलवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरा तो उसका स्वागत पानी की बौछारों से किया गया.
इस जहाज में 517 लग्जरी सीट, 14 बिस्तर, 76 फ्लेट सीट के अलावा 427 अत्याधुनिक सिटों की व्यवस्था है.
इस हवाई जहाज की अंदरुनी सुंदरता देखकर कोई भी दीवाना हो सकता है.
अमीरात एयरलाइंस का कहना है कि यह जहाज पर्यावरण के लिहाज से भी काफी लाभदायक है.
यात्रियों की सुविधा के हिसाब से विमान में सुंदरता के साथ ही व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया गया है.
आप अपनी सीट पर बैठकर फिल्मों की मजा बिना किसी को परेशान किए उठा सकते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए विमान में दिए गए टीवी में 1000 चैनल हैं.
आगामी भविष्य में यह विमान दिल्ली एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान भरेगा.
विमान की अंदरुनी सज्जा के साथ ही एयरहोस्टेस की सुंदरता भी सभी का मन मोह लेने में कामयाब हुई है.