दिल्ली स्थित 'आज तक' के दफ्तर पर हमला बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता. ये कार्यकर्ता आज तक के सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे से नाराज थे.
हेडलाइंस टुडे ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए दिखाया था कि कैसे भगवा ब्रिगेड के कुछ लोग उग्र हिंदूवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन के नाम पर आज तक के ऑफिस में घुस गए और वहां बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और हिंसा की.
तमाल मीडियाकर्मियों ने इस हमले की घोर निंदा की है. एडीटर्स गिल्ड के प्रेसिडेंट राजदीप सरदेसाई ने भी इस हमले की तीखी आलोचना करते हुए संघ के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारिता का गला घोंटने का काम किया है.
केंन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया है.पूर्व रेलमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे प्रेस की आज़ादी पर हमला कहा है.
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन के नाम पर आज तक के ऑफिस में घुस गए और वहां बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और हिंसा की. तोड़फोड़ का एक दृश्य.