मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंद्रदेव की खूब मेहरबानी हुई. झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया.
दिन भर की तपिश झेलने के बाद राजधानी भोपाल पर बारिश की मेहरबानी हुई और देर शाम राजधानी में झमाझम बारिश हुई.
अचानक तेज बारिश ने राजधानी को तरबतर कर डाला. शहर में लगभग एक घंटे तक बारिश हुई. मानसून की राह देख रहे लोगों के लिए यह बारिश किसी अमृत से कम नहीं थी.
यह बारिश जोरदार थी सो शहर के नाले और नालियां बह निकलीं. शहर में करीब एक दर्जन स्थानों पर मकानों में पानी भर जाने और नालियां चोक हो जाने के समाचार मिले हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी नगर, अरेरा कालोनी, हर्षवर्धन नगर, लखेरापुरा, बाग फरहत अफजा, बैरागढ़ आदि स्थानों पर मकानों में पानी भर गया और नालियां जाम हो गईं.