समुद्र की सफाई के लिए नीदरलैंड और सिंगापुर के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.
समुद्र में फैले तेल को साफ करने में कम से कम एक महीने लग जाएंगे.
जहाज से निकला 500 टन केमिकल और तेल उत्तर पश्चिम हवाओं के सहारे मुंबई की चौपाटियों की तरफ आ गया.
जहाज पर कीटनाशक और कास्टिक सोडा जैसे खतरनाक केमिकल लदे थे.
डूब रहे जहाज से निकलने वाले तेल ने मुंबई के तटीय इलाकों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.
मुंबई के समंदर में पानी के दो जहाजों के आपस में टकराने के बाद उनसे डीजल तेजी से फैल रहा है, जिसका मछलियों पर भी असर का संदेह जताया जा रहा है.
बीएमसी ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे अगले कुछ दिनों तक मछलियां खाने से बचें. क्योंकि मछलियों में भी इन केमिकल और तेल का प्रदूषण मिला हुआ हो सकता है.
अधिकारियों का मानना है कि तेल को साफ करने में कम से कम एक महीने लग जाएंगे. हालात संभालने के लिए नीदरलैंड और सिंगापुर के विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है.
हालात को संभालने के लिए कोस्ट गार्ड लगातार ऑयल डिप्रेसेंट्स का छिड़काव कर रहे हैं.
अच्छी खबर ये है कि जहाज से तेल का रिसाव अपने आप बंद हो गया लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि लीकेज फिर कभी भी शुरू हो सकती है.
विशेषज्ञों के मुताबिक अरब सागर में फैले तेल और केमिकल्स की सफाई में 45 दिन लग सकते हैं. हालांकि सरकार चाहती है कि यह काम 10 दिन में पूरा कर लिया जाए.
समंदर में खतरों से खेलते कोस्ट गार्ड के जवानों ने जान पर खेलकर जहाज के क्रू को बचाया और सलामत निकाल लिया. उन्हें रबड़ की नावें मुहैया कराई गईं और जो लोग समुद्र में गिर गए, उन्हें भी खतरे से बचा लिया गया.
शनिवार को अरब सागर में हादसे के बाद जहाज चित्रा के 33 क्रू मेंबर्स को बचाकर निकाल लिया गया.
हालात को संभालने के लिए कोस्ट गार्ड लगातार ऑयल डिप्रेसेंट्स का छिड़काव कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों का मानना है कि तेल को साफ करने में कम से कम एक महीने लग जाएंगे. हालात संभालने के लिए नीदरलैंड और सिंगापुर के विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है.
सबसे चिंता की बात यह है कि जहाज से निकला 500 टन केमिकल और तेल उत्तर पश्चिम हवाओं के सहारे मुंबई की चौपाटियों की तरफ बढ़ रहा. हाईटाइड इस खतरे को और बढ़ा सकता है.
सबसे चिंता की बात यह है कि जहाज से निकला 500 टन केमिकल और तेल उत्तर पश्चिम हवाओं के सहारे मुंबई की चौपाटियों की तरफ बढ़ रहा. हाईटाइड इस खतरे को और बढ़ा सकता है.
अच्छी खबर ये है कि जहाज से तेल का रिसाव अपने आप बंद हो गया लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि लीकेज फिर कभी भी शुरू हो सकती है.
विशेषज्ञों के मुताबिक अरब सागर में फैले तेल और केमिकल्स की सफाई में 45 दिन लग सकते हैं. हालांकि सरकार चाहती है कि यह काम 10 दिन में पूरा कर लिया जाए.
सबसे ज्यादा चिंता की बात तो यह रही कि जहाज पर कीटनाशक और कास्टिक सोडा जैसे खतरनाक केमिकल लदे थे. समुद्र में प्रदूषण फैलाने के लिए ये चीजें तेल के रिसाव से काफी ज्यादा खतरनाक हैं.
मुंबई में दो जहाजों की टक्कर के बाद चिंतित प्रधानमंत्री ने भी इस हादसे के सिलसिले में रिपोर्ट तलब की.
दोनों जहाजों के कैप्टनों के खिलाफ मुंबई के येलो गेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है. इन पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर केस दर्ज किए गए हैं.
दोनों जहाजों के कैप्टनों के खिलाफ मुंबई के येलो गेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है. इन पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर केस दर्ज किए गए हैं.