राष्ट्रगान के दौरान तिरंगे की वेशभूषा में खड़े स्कूली बच्चे.
तिरंगे को सलाम करते प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लाल क़िले से अपने संबोधन में नक्सलवाद, और महँगाई से लेकर विवादित राष्ट्रमंडल खेलों का ज़िक्र किया.
राष्ट्रगान के दौरान सुर में सुर मिलाते गृम मंत्री पी चिदंबरम.
मनमोहन सिंह ने कहा कि क़ानून का राज कायम करने की ज़िम्मेदारी सरकार की है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद की चुनौती को केंद्र और राज्य को एकजुट होकर सामना करना होगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनौतियाँ बहुत हैं और हमें एकजुट होकर इनका मुक़ाबला करना है.
उन्होंने माना कि आदिवासियों का शोषण हुआ है और उन तक विकास का लाभ नहीं पहुँचा है.
लाल किले से छोड़े गए रंग-बिरंगे गुब्बारे.
यह गुब्बारे आजादी के प्रतिक है. जिन्हें हवा में छोड़कर आजाद किया जाता है.
लाल किले पर तिरंगा फहराने के लिए जाते प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
मनमोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर के हर उस व्यक्ति या गुट से बातचीत के लिए तैयार हैं जो हिंसा का रास्ता छोड़ दे.
प्रधानमंत्री ने कश्मीर हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की.
मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत का लोकतंत्र उदार है और इसमें सभी मुश्किलों को हल करने की क्षमता है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए हरसंभव उपाय कर रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि महंगाई का ग़रीब जनता पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है.
प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही महंगाई को काबू करने में सफल होंगे
मनमोहन सिंह ने कहा कि डेढ़ महीने बाद दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल होने हैं और ये भारत के लिए गौरवपूर्ण अवसर है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलों को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तिरंगे को सलाम करते सेना के जवान.
लाल किले पर तिरंगे के रंग में रंगे बच्चे.
उन्होंने कहा कि महंगाई से ग़रीबों पर असर पड़ता है और उसमें ज़रूर कमी आएगी.
उन्होंने कहा कि क़ानून का राज कायम करने की ज़िम्मेदारी सरकार की है. किसानों के लिए इससे बेहतर कभी नहीं रहा उन्हें भरपूर सहयोग दिया गया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार आम आदमी के लिए वचनबद्ध है और खाद्य सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए काम कर रही है. हर नागरिक की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है.
तिरंगे को सलामी देते सेना के जवान.
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि आज सरकार सांप्रदायिक शांति और सौहाद्र बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
मनमोहन सिंह ने 7वीं बार लाल किले पर तिरंगा लहराया.
तिरंगे को सलाम करता सेना के जवान.
मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ऐसी खाद्य सुरक्षा चाहती है जिसमें हमारा कोई भी नागरिक भूखा न रहे, ऐसी प्रौद्योगिकी की ज़रूरत है जो खेती की ज़रूरत पूरी करे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पड़ोसी देशों से हमारे जो भी मतभेद हैं उन्हें हम बातचीत के जरिए हल करना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री को सलामी देते सेना के जावन.
इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने पड़ोसी देशों से अमनचैन और खुशहाली चाहते हैं.
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में चेताया कि अगर वह भारत के खिलाफ दहशतगर्दी की गतिविधियों के लिए अपनी जमीन के इस्तेमाल को नहीं रोकेगा तो उसके साथ बातचीत का सिलसिला बहुत आगे नहीं बढ़ पाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश को दुनिया में इज़्ज़त की नज़र से देखा जाता है और हमारे विचारों पर अंतरराष्ट्रीय फ़ोरमों में ध्यान दिया जाता है.
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम बहुत से देशों के लिए मिसाल हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार.
इस मौके पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेता लाल किले पर मौजूद थे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश की विकास दर दुनिया के बहुत से देशों से बेहतर रही है जिससे हमारी आर्थिक ताक़त का पता चलता है.
स्वतंत्रता दिवस के असवर पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित किया.
देश आज आजादी की 63वीं सालगिरह मना रहा है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लगातार 7वीं बार लालकिले पर तिरंगा झंडा फहराया.