'कश्मीर बचाओ दिवस' पर आयोजित धरने को संबोधित करती लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज. इस दौरान सुषमा ने कहा कि कश्मीर को बचाने के लिए पार्टी संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष करेगी.
स्वराज ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर समस्या को उलझा दिया.
सुषमा स्वराज ने कहा कि स्वायत्ता से अलगाववाद बढ़ेगा, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है इसीलिए भाजपा शुरू से धारा 370 का विरोध करती है.
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा पूरे देश में चिंता का विषय बना हुआ है. यदि हालात नहीं सुधरे तो कश्मीर जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ेगी.