भारत दौरे पर आए जापान के विदेश मंत्री कातसु ओकादा अपने समकक्ष एस एम कृष्णा से हाथ मिलाते हुए.
विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने हालांकि यह साफ किया कि समझौते के लिए कोई समयसीमा नहीं तय की गई है.
भारत दौरे पर आए जापान के विदेश मंत्री कातसु ओकादा ने कहा है कि जापान जल्द से जल्द भारत के साथ परमाणु सहयोग समझौता करना चाहेगा लेकिन परमाणु मसले पर घरेलू चिंताओं के मद्देनजर वह भारत के साथ होने वाले समझौते में परमाणु अप्रसार की भावनाओं को शामिल करना चाहेगा.
जापानी विदेश मंत्री कृष्णा के साथ चौथे दौर की सामरिक वार्ता के लिए यहां आए हैं. इस बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि परमाणु मसले पर दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के बीच अगले दौर की बातचीत जल्द ही होगी.