अनेक विज्ञापनों और फिल्मों के लिए सालों से कैमरे का सामना कर रहे अभिनेता शाहरुख खान पहली बार एक विज्ञापन के लिए अपनी पत्नी गौरी के साथ शूटिंग करने वाले हैं जिसे लेकर वह नर्वस हैं.
शाहरुख ने अपने एक ट्विटर संदेश में लिखा कि वो एक बड़े शूट की तैयारी कर रहे हैं.
शाहरुख लिखते हैं कि यह दस कैमरों के साथ रा.वन की शूटिंग नहीं है. यह डी डेकोर ब्रांड के विज्ञापन के लिए है.
शाहरुख ने बताया कि उन्हें यह शूटिंग गौरी के साथ करनी है. सही समझा आपने किंग खान शाहरुख खान की बीवी गौरी खान.
गौरी खान किचन से निकल पड़ी है बाहर चमक दमक, मीडिया, कैमरे के संसार में.
दुनिया जानती है गौरी खान एक बेहतरीन हाउस वाइफ हैं. पति और बच्चों में पूरी तरह मशगूल रहने वाली हाउस वाइफ. लेकिन अब यही गौरी खान एक बड़े शूटिंग की तैयारी कर रही हैं.
शाहरुख ने कहा कि वो इस शूटिंग के लिए बहुत ही नर्वस हैं.
डी डेकोर के प्रबंध निदेशक अजय अरोरा ने कहा कि शाहरुख और गौरी एक दंपति के तौर पर लाखों घरों की महत्वाकांक्षाओं को झलकाते हैं.
डी डेकोर के प्रबंध निदेशक अजय अरोरा के मुताबिक शाहरुख और गौरी एक ड्रीम कपल हैं और लाखों लोगों का भी यही सपना है कि उनका घर फैशनेबल होना चाहिए
अरोरा के मुताबिक गौरी इस विज्ञापन के लिए इसलिए तैयार हो गयीं क्योंकि वह एक सुंदर और फैशनेबल घर का सपना देखने में भरोसा करती हैं.
गौरी अपने बीमार पिता को देखने हाल ही में दिल्ली आई थीं.
एक होम फर्निशिंग से जुड़ी कंपनी के लिए गौरी पूरी रेंज के साथ मीडिया के सामने आयीं.
इस मौके पर गौरी खान ने कहा कि थोड़ा पहले अगर उसे मौका मिला होता तो वो भी फिल्मों में आ जातीं.
गौरी ने कहा कि अगर उनकी उम्र थोड़ी उम्र कम होती तो शायद वो अपने सुपर डुपर हीरो शाहरुख की कई फिल्मों में लीड रोल करती हुई दिखतीं.
इसका मतलब तो ये हुआ कि अगर गौरी ने यह फैसला पहले कर लिया होता तो शाहरुख की विभिन्न फिल्मों में दीपिका, काजोल, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, जूही चावला की जगह भी ले लेतीं.
शाहरुख मानते हैं कि गौरी सबसे खूबसूरत महिला हैं.
अब गौरी ने कैमरा फेस करने का मन बना ही लिया है तो उन्हें थोड़ी ट्रेनिंग तो चाहिए ही. ऐसे में शाहरुख खान से अच्छी ट्रेनिंग भला उन्हें कोई और दे सकता है क्या?
यहां मीडिया के सामने ही शाहरुख ने उन्हें ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया. शाहरुख ने भरी महफिल में ही गौरी को माइक पकड़ना सिखाया.
इसके बाद शाहरुख ने उन्हें मीडिया से बात करने का सलीका सिखाया. इसके साथ ही शाहरुख ने अपनी पत्नी को दे दी मीडिया में छा जाने की दे दी ट्रेनिंग.
गौरी को यहां सामना करना था मीडिया का लेकिन मीडिया का सामना कैसे करें, फोटो सेशन में कहां देखें, किधर देखें, किसकी तरफ कैसे पोज दें. ये पहला पाठ गौरी को शाहरुख ने पढ़ाया.
गौरी ट्रेनिंग लेती रहीं, और जल्दी ही सीख गई मीडिया में छा जाने का पाठ भी.
इस तरह गौरी की ट्रेनिंग हो गई पूरी, और यकीन मानिए अगली बार अगर गौरी मीडिया के सामने आईं तो उन्हें शाहरुख के सहारे की जरुरत नहीं होगी, कतई नहीं.
शाहरुख पिछले 20 सालों से ऐसे ही कैमरे का सामना कर रहे हैं. लेकिन गौरी अब निकली हैं घर से बाहर, अब तक वो घर पर रही हैं. उन्होंने दो दो बच्चों को पाला है. उनकी परवरिश की है और घर पर आराम फरमाया है.
लेकिन अब गौरी जानती हैं कि बच्चे बड़े हो गए हैं. वो स्कूल और किताबों में रम गए हैं. ऐसे में गौरी घर में क्या करें तो वो बाहर निकल पड़ी हैं. और शाहरुख गौरी की इसी काम में मदद कर रहे हैं.
पहली बार कैमरा फेस कर रहीं गौरी को क्या अटेंशन मिला इसका सबूत इतना ही काफी होगी कि सिर्फ 70 सेकेंड में ही उनके सामने 200 बार कैमरे की फ्लैश लाइट चमकी.