scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम

दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 1/52
उसने सभी जगह के सारे रिकॉ‌र्ड्स तोड़ दिए हैं. मुझे सलमान और मेरी पूरी टीम पर बहुत गर्व है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 2/52
फिल्म देखने आए युवाओं का कहना है कि काफी दिनों से एक दमदार फिल्म देखने को नहीं मिली थी, लेकिन सलमान खान ने उनकी यह कमी पूरी कर दी.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 3/52
वहीं कुछ युवा को मुन्नी बदनाम ने ही लूट लिया. बाकी रही सही कसर चुलबुल पांडे (सलमान खान) के नए डांस स्टाइल ने पूरी कर दी.
Advertisement
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 4/52
ये फिल्म वांटेड से दस कदम आगे है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 5/52
लगता है कि ये सांग सभी आइटम सांग्स को टक्कर देने जा रहा है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 6/52
यह फिल्‍म सोनू सूद के कॅरियर के लिए काफी  अहम साबित हो सकती है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 7/52
रोमांस की बात आ ही गई है, तो मुंबई की मॉडर्न गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा ने गांव की राजो का किरदार बखूबी निभाया है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 8/52
कुल मिलाकर दबंग में हर व्‍यक्ति ने अपने किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 9/52
वैसे ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होगा कि पहले इसके लीड किरदार का प्रस्ताव शाइनी आहूजा को दिया गया था.
Advertisement
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 10/52
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की नई फिल्म दबंग ने पहले सप्ताहांत में ही 48.25 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लिया है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 11/52
जानकारों का कहना है कि अपनी शुरुआती कमाई में यह फिल्म 3 इडियट्स से भी आगे निकल गई है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 12/52
अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान ने भ्रष्ट पुलिसकर्मी चुलबुल रॉबिनहुड पांडे की भूमिका निभाई है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 13/52
इस फिल्म ने शुक्रवार को 14.50 रुपये, शनिवार को 15.75 रुपये और रविवार को 18 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 14/52
इस तरह इसने कुल 48.25 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 15/52
दूसरी ओर पिछले क्रिसमस पर प्रदर्शित हुई आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स ने पहले सप्ताहांत में 41 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया था.
Advertisement
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 16/52
इस फिल्म की सफलता से सलमान को उतना फायदा नहीं हुआ जितना कि उनके भाई अरबाज खान को हुआ है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 17/52
इससे अरबाज को एक निर्माता के रूप में स्थापित होने में मदद मिली है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 18/52
अरबाज ने ट्विटर पर लिखा है, मैं दबंग के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया के लिए उनके प्रति कृतज्ञ हूं.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 19/52
दबंग सप्ताहांत में सबसे ज्यादा व्यवसाय करने वाली फिल्म रही.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 20/52
फिल्म वितरक जोगिंदर महाजन ने कहा कि इस फिल्म ने सभी रिकॉ‌र्ड्स तोड़ दिए हैं
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 21/52
और यह 3 इडियट्स से 30 प्रतिशत आगे चल रही है व सभी वर्ग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं.
Advertisement
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 22/52
देश के सभी सिनेमाघरों में इस फिल्म के शो हाउस फुल जा रहे हैं.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 23/52
चाहे वह मल्टीप्लेक्स हो या सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर सभी जगह दबंग का रंग देखा जा सकता है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 24/52
फिल्म के दमदार डायलॉग मस्ती भरे नैनों को लूटने वाले सांग का जादू युवाओं पर भी दिख रहा हैं.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 25/52
वहीं चुलबुल पांडे के किरदार में मूंछ वाले सलमान भले ही एक भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 26/52
सलमान के इस किरदार की मस्ती ने मानों सब के दिल ही लूट लिए हैं.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 27/52
कुछ युवा तो 2 से 3 बार फिल्म देख चुके हैं. हां, भई सलमान भाई फिल्म में हीरो होंगे तो इतना तो जायज है.
Advertisement
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 28/52
लगातार पांचवे दिन हाउसफुल वाकई में दबंग की दबंगता की वजह से ही हुआ लगता है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 29/52
छेदी लाल में इतने छेद करूंगा कि.. डायलॉग की तो क्या कहें.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 30/52
कुछ भी हो फिल्म कितने दिन भी चले, लेकिन एक बात जरूर है कि सलमान के डांस को हमेशा याद रखा जाएगा.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 31/52
लोगों का कहना है कि वह सलमान की वजह से फिल्म देखने आ रहे हैं.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 32/52
फिल्म में दबंग सलमान का एक अलग ही स्टाइल देखने को मिला.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 33/52
कोई कह रहा है कि मुन्नी बदनाम हुई सांग तो मानो दिलो दिमाग पर छा चुका है.
Advertisement
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 34/52
सलमान खान देखने में जितने कठोर लगते हैं, अंदर से वो उतने ही नर्म हैं. सल्‍लू भाई का नम्र व्‍यवहार ही है, जो लोगों को उनकी ओर खींचता है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 35/52
ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्‍या का रिकॉर्ड कायम करने वाले सलमान खान 'वीर' में भले ही वीर नहीं दिखे, लेकिन 'दबंग' में वो जरूर दबंग दिखे.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 36/52
दबंग में एक पुलिसवाले के रूप में उनकी दबंगई वाकई काबिल-ए-तारीफ है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 37/52
पुलिस इंस्‍पेक्‍टर चुलबुल पाण्‍डेय के किरदार में वो एकदम फिट बैठे हैं.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 38/52
फिल्‍म के सभी डायलॉग व ऐक्‍शन सीन सलमान ने बखूबी निभाए हैं.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 39/52
रोमांटिक भूमिका में भी सलमान ने सभी का दिल जीत लेने वाला काम  किया है.
Advertisement
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 40/52
सही मायने में देखा जाए तो सलमान ने उत्‍तर प्रदेश के दबंग पुलिस वालों की असली तस्‍वीर पेश की है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 41/52
कई बार अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं डिंपल कपाडि़या और विनोद खन्‍ना की ऐक्टिंग हर बार की तरह दबंग में भी बेमिसाल है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 42/52
फिल्‍म में एक क्षेत्रीय नेता के रोल में उन्हों ने बेहतरीन अभिनय प्रस्‍तुत किया है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 43/52
निर्देशक अभिनव कश्‍यम और सलमान की टीम बॉक्‍स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 44/52
सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘दबंग’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 45/52
यह प्रस्ताव किसी और ने नहीं खुद फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप ने उन्हें दिया था.
Advertisement
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 46/52
सलमान खान पर खुदा और भगवान एक साथ मेहरबान हैं. सलमान ईद तो मनाते हैं, हर साल अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा भी स्थापित करते हैं.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 47/52
शनिवार को दोनों त्योहार एक साथ पड़े और सलमान की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म दबंग कमाई के एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 48/52
टिकट खिड़की के आंकड़ों के अनुसार दबंग शुक्रवार को अपनी रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 49/52
देश भर में एक साथ 1584 सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान की इस फिल्म ने कुल 14 करोड़ रुपये की कमाई करके आमिर खान की 3 इडियट्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 50/52
यही नहीं दबंग खाड़ी देशों में पहले ही दिन 10 लाख दिरहम कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 51/52
ट्रेड विशेषज्ञ तरन आदर्श के अनुसार, दबंग की रिलीज के साथ देश में लंबे समय के बाद सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड देखने मिल रहे हैं.
Advertisement
दबंग हिट, सलमान कैम्‍प पहुंचे सितारे | 'दबंग' का दम
  • 52/52
दबंग की हिट तो हुई लेकिन सलमान की गर्लफ्रेंड कैटरीना इस खुशी में कहीं नहीं दिख रही है.
Advertisement
Advertisement