फिल्म 'आक्रोश' की कहानी झूठी शान के नाम पर होने वाली हत्याओं पर है. प्रियदर्शन के मुताबिक फिल्म के जरिए लोगों को ऑनर किलिंग के खिलाफ जागरुक करने की कोशिश की गई है.
अजय देवगन फिल्म में सीबीआई अफसर की भूमिका में नजर आएंगे.
आमतौर पर हॉट और बोल्ट किरदार निभाने वाली बिपाशा बसु फिल्म में एक शिक्षिका की भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म 'आक्रोश' में अक्षय खन्ना भी सीबीआई अधिकारी के रूप में नजर आएंगे.
अजय देवगन और बिपाशा बसु फिल्म 'आक्रोश' से पहले भी प्रकाश झा की फिल्म 'अपहरण' में एक साथ काम कर चुके हैं.
अजय के मुताबिक अगर समय रहते ऑनर किलिंग पर लगाम नहीं लगाई गई तो लोग बंदूक की नोंक पर इस मसले को सुलझाने की कोशिश करने लगेंगे, जिसके परिणाम भी गंभीर होंगे.
फिल्म 'आक्रोश' में अजय एक दलित सीबीआई अफसर की भूमिका में हैं.
अमिता के किरदार का नाम रोशनी है जो एक दलित लड़के से प्यार करती है.
फिल्म 'आक्रोश' में बिपाशा अपने पति के गुनाहों की मूक दर्शक हैं.
अजय का मानना है कि किसी को भी किसी की हत्या करने का हक नहीं है.
इस बार बिपाशा सेक्सी नहीं, बल्कि बेहद सादे लिबास में नजर आएंगी.
अक्षय ऑनर किलिंग के सख्त खिलाफ हैं. उनका कहना है कि इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान जरूरी है.
अजय देवगन ने फिल्म के सभी सदस्यों के काम की जमकर तारीफ की है.
बिपाशा बसु फिल्म 'आक्रोश' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म में बिपाशा के किरदार का नाम गीता है.
'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' की सफलता से उत्साहित अजय को फिल्म 'आक्रोश' से काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म 'आक्रोश' में अजय के किरदार का नाम प्रताप कुमार है, जो सीबीआई अधिकारी है.
अजय इससे पहले 'गंगाजल' में पुलिस अफसर की भूमिका निभा चुके हैं.
फिल्म में अक्षय खन्ना सीबीआई अधिकारी की भूमिका में हैं. उनके किरदार का नाम सिद्धांत चतुर्वेदी है.
फिल्म में अमिता पाठक ने भी सशक्त भूमिका निभाई है.
ऑनर किलंग पर बनी फिल्म 'आक्रोश' में परेश रावल झंझार जिले के पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म में बिपाशा एक संभ्रात परिवार से हैं , जो अपने पति की ज्यादतियों से परेशान है.
ऑनर किलिंग पर बनी फिल्म 'आक्रोश' में अजय और अक्षय दोनों सीबीआई अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म 'आक्रोश' में समीरा रेड्डी ने आइटम सॉन्ग किया है. फिल्म का गाना 'तेरे इश्क से मीठा कुछ भी नहीं...' अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है.
अजय और अक्षय दोनों ने लोगों से ऑनर किलिंग के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.