राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार के बछव़ाडा, जमालपुर तथा कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
चुनावी रैली में भाग लेने जाते राहुल.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के चमकने का झूठा प्रचार किया गया है.यदि बिहार चमक रहा होता तो राज्य के लोग दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करते.
अपने प्रशसंकों से हाथ मिलाते राहुल गांधी.
राहुल का कहना है कि पहले केंद्र सरकार के पास पैसे की कमी थी, परंतु आज पैसे की कोई कमी नहीं है. आज कोई भी राज्य सरकार जितना पैसा मांगती है, उतना पैसा दिया जाता है, और ये पैसा किसी और का नहीं, जनता का ही है.
उन्होंने कहा कि बिहार के विकास का झूठा प्रचार किया गया है. इंग्लैंड का पत्रकार कहता है कि बिहार का विकास हुआ है, लेकिन बिहार के लोग नहीं कहते कि बिहार का विकास हुआ है.
राहुल ने कहा कि 'मैं यह गर्व से कहता हूं कि हम नेता नहीं नौकर हैं'
राहुल ने कहा कि पिछले 20 वर्षो से बिहार में जितनी भी सरकारें आईं, सभी ने जात-पात की बात की. विकास की बात किसी ने नहीं की.
राहुल को देखने के लिए लोग पेड़ पर चढ़े हुए थे.
गांधी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार की योजनाओं को भी आम लोगों तक नहीं पहुंचा सकी.केन्द्र की सभी योजनाओं की स्थिति बिहार में बदतर है.
गांधी ने आम लोगों से अपील की कि चुनाव का समय है और बिहार को अगर बदलना है तो विकास को वोट दीजिए.
उन्होंने कहा कि वह कोई वादा तो नहीं कर रहे, परंतु इतना तय है कि कांग्रेस की जो सरकार होगी वह आम लोगों की, गरीबों की और विकास करने वालों की सरकार होगी.
सभा में पहुंचने पर राहुल का भव्य स्वागत किया गया.