अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 2010 में भी भारत की यात्रा पर आ चुके हैं. तब ओबामा तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आये थे. उनका विमान एयरफोर्स1 मुंबई में उतरा था.
इस यात्रा के दौरान अमेरिकी व्यवसायियों के लिए भारतीय बाजार खोलने और आतंकवाद रोधी रणनीति सहित व्यापक राजनीतिक मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित रहेगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने उनकी अगवानी की.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.
मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को राज्य पर केन्द्रित एक काफी टेबल बुक भेंट की.
मुंबई एयरपोर्ट पर खड़ा ओबामा का मरिन वन हेलीकॉप्टर. विमान से उतरने के बाद ओबामा इसी हेलीकॉप्टर से शिकरा एयरबेस गए.
ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को लेकर आया एयरफोर्स वन विमान.
एयरफोर्स वन विमान शनिवार अपराह्न 12 बजकर 50 मिनट पर यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.
भारत दौरे में ओबामा का मिशन है- 12 अरब डॉलर की बिज़नेस डील.
ओबामा और उनकी पत्नी का विमान की सीढ़ियों से नीचे उतरते ही भव्य स्वागत किया गया.
ओबामा के साथ अमेरिका के वाणिज्य मंत्री और कृषि मंत्री भी आ रहे हैं.
ओबामा की अगवानी करने वाली अन्य हस्तियों में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री सलमान खुर्शीद और अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर शामिल थीं.
भारत में अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर को स्वागत पंक्ति में खड़े देखकर राष्ट्रपति ने उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाया और उनसे कुछ देर बात की.
ओबामा पिछले दस साल में भारत आने वाले तीसरे तथा अब तक भारत आने वाले छठे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद ओबामा अपने पहले भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे.
ओबामा के भारत दौरे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
ओबामा को भारत लेकर आया उनका स्पेशल विमान एयरफोर्स वन.
मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने ओबामा को महाराष्ट्र से जुड़ी एक किताब भेंट की.
ओबामा के भारत दौरे पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
भारत पहुंचने के बाद अपने सौहार्द व्यवहार का परिचय देते ओबामा.
ओबामा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
भारत रवानगी से पहले ओबामा ने कहा कि वह अपनी पहली यात्रा के दौरान अमेरिकी व्यापारिक घरानों के लिए भारतीय बाजार को खुलवाने की कोशिश करेंगे.
ओबामा को भारत लेकर आया उनका स्पेशल विमान एयरफोर्स वन.
ओबामा के आगमन के लिए एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा तैयारियां की गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में आगमन हो चुका है.
मुंबई एयरपोर्ट पर खड़ा ओबामा का मरिन वन हेलीकॉप्टर. विमान से उतरने के बाद ओबामा इसी हेलीकॉप्टर से शिकरा एयरबेस गए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को उनकी अगवानी का मौका मिला.