बराक हुसैन ओबामा अबतक के सबसे बड़े प्रतिनिधि मंडल के साथ भारत आये हैं. प्रतिनिधि मंडल ही नहीं लाव लश्कर भी है. अबतक का सबसे बड़ा, कितना बड़ा इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अमेरिका इस यात्रा में 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर हर रोज खर्च कर रहा है.
राष्ट्रपति के बेड़े में है एयरफोर्स वन विमान, एक समुद्री जहाज, 3 खोलकर बंद किए जा सकने वाले मरीन हेलीकॉप्टर, 4 बीस्ट कैडीलेक लैमोजीन.
ओबामा दस साल में भारत आने वाले तीसरे और अब तक यहां आने वाले छठे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. तस्वीर में है ओबामा की गाड़ी लिमोजिन.
ओबामा के विमान के उतरने से आधे घंटे पहले और बाद में हवाई अड्डे में कोई दूसरा विमान नहीं उतरा.
उनके साथ उनकी पत्नी मिशेल, कैबिनेट सहयोगी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलान और 200 कारोबारी नेता आये हैं.
ओबामा के साथ आए हैं कोहेन ग्रुप के विलियम कोहेन.
ओबामा के साथ हैं एईएस कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल हैनराहन.
मैक लार्टी एसोसिएट्स के सह संस्थापक नेल्सन कनिंघम.
राष्ट्रपति ओबामा के साथ लूईस आर चेनेवर्ट भी हैं, जो यूनाईटेड टेक्नालॉजी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.
अमेरिकी शिष्टमंडल के साथ आए दिग्गजों में बिजली उपकरण बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जीई के मुख्यकार्यकारी अध्यक्ष जेफ इमेलेट भी शामिल हैं.
जेम्स मैकनर्नी जूनियर भी ओबामा के प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा हैं. मैककर्नी बोइंग कंपनी के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष हैं.
मॅकग्रा हिल कंपनी के चेयरमैन और कार्यकारी अध्यक्ष हेरॉल्ड टेरी भी ओबामा के दल का हिस्सा हैं.
हनिवेल के कार्यकारी अध्यक्ष डेविड एम कोटे के साथ 250 सदस्यीय शिष्टमंडल में कई अमेरिकी दिग्गज उद्योगपति शामिल हैं.
ओबामा की भारत यात्रा व्यावसायिक राजधानी मुबंई पहुचने के साथ शुरू हुई. उन्होंने यहां अमेरिकी-भारत व्यापार परिषद की ओर से आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया. इस सम्मेलन का विषय ‘अमेरिका-भारत व्यावसायिक सबंध, रोजगार और संभावनाओं के दो तरफा प्रयास’ था.
फोटोः इस सम्मेलन में भारतीय उद्योग जगत की दिग्गज हस्ती टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा भी मौजूद थे.
ओबामा के साथ पेप्सीको प्रमुख इंदिरा नूई भी हैं.
दौरे में ओबामा की भारत के करीब 350 कारपोरेट घरानों के प्रमुखों से मुलाकातें होंगी. फोटोः महिंद्रा समूह के वाइस चेयरमैन व एमडी आनंद महिंद्रा.
यात्रा के दौरान विचार विमर्श से भारत.अमेरिका आर्थिक संबंधों को नयी उंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. फोटोः गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज.
भारत दौरे पर ओबामा अपने पूरे परिवार के साथ नहीं आ सके.
भारत दौरे पर ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ आए हैं.
मिशेल ओबामा अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी, एवं अमरीका की प्रथम महिला हैं.
भारत दौरे पर स्कूली छुट्टी नहीं होने की वजह ओबामा की बेटियां साथ नहीं आ सकीं.
मिशेल एक ‘फायर ब्रैंड लेडी’ होने के साथ ही स्टाइल आइकॉन भी हैं. उन्होंने ओबामा के शपथ ग्रहण के दिन मशहूर वस्त्र विन्यासक नारकिसो रोड्रिग्स द्वारा विन्यासित पोशाक पहनी थी.
मिशेल ओबामा को उनके चाहने वाले कई नामों से जानते हैं. मिशेल को ग्लैमर वाइफ, मम इन चीफ, नेक्सट जैकी कैनडी जैसे नाम उनके चाहने वालों ने दिए हैं.
पहली डेट पर बराक और मिशेल स्पाइक ली की फिल्म ‘डू द राइट थिंग’ देखने गए थे. ओबामा-मिशेल की शादी अक्टूबर 1992 में हुई.
अमरीका के 44वें राष्ट्रपति ओबामा का जन्म 4 अगस्त 1961 को हुआ था. उनकी मां स्टेन्ले ऐन डनहम अमरीकी मूल की थीं. जबकि उनके पिता केन्याई थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गांधीजी से खासे प्रभावित हैं और अपने तीन दिनों के भारत दौरे में वे मुंबई में स्थित मणिभवन पहुंचे.
1912 में बना मणिभवन गांधीजी के मित्र रेवाशंकर का है जो अब पूरी तरह से गांधीजी को समर्पित है. दूसरी मंजिल पर स्थित इस कमरे को गांधी जी रहने और काम करने के लिये इस्तेमाल करते थे. इसे लगभग इसके मूल रूप में संरक्षित किया गया है. ओबामा उसके बगल के कमरे में भी गये जिसमें करीब 28 चित्रों के जरिये गांधीजी के जीवन को दर्शाया गया है. इस प्रदर्शनी के दोनों ओर के कमरों को भी चित्र दीर्घा में बदल दिया गया है. ये चित्र मणिभवन में गांधीजी के प्रवास और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का चित्रण करते हैं.
मणिभवन से ही गांधीजी ने स्वदेशी खादी असहयोग और खिलाफत आन्दोलन जैसी कई युगान्तकारी पहलों की शुरूआत की थी.यह भवन 1917 से 1934 तक करीब 17 घटना प्रधान वर्षों में मुंबई में महात्मा गांधी का मुख्यालय रहा.
मणि भवन गांधी संग्रहालय के कार्यकारी सचिव मेघश्याम असगांवकर ने कहा कि जब ओबामा गांधी जी के शयन कक्ष में गये तो वे महात्मा की सादगी देखकर बेहद प्रभावित हुए.
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भारत का ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का हीरो बताया.
ओबामा ने मणि भवन में आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि गांधी के जीवन की इस विरासत को देखने का सौभाग्य पाकर मैं उम्मीद और प्रेरणा से भर गया हूं. उन्होंने कहा कि गांधी ने अमेरिकियों और मार्टिन लूथर किंग सहित अफ्रीकी-अमेरिकियों को प्रेरणा दी.
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यहां ताज होटल में उनका ठहरना आतंकवाद के खिलाफ एक सशक्त संदेश है और मांग की कि भयावह मुंबई आतंकी हमले के अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. मुंबई में ओबामा के लिए पूरा ताज होटल होटल बुक किया गया है. जिसमें 556 कमरे और 46 सूइट्स हैं, जिनमें कमरों का किराया 300 अमेरिकी डॉलर हर रोज से शुरू होता है.
राजधानी दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए आईटीसी मौर्या पांच सितारा होटल बुक किया गया है, जिसके सभी 440 कमरे बुक किए जा चुके हैं. आईटीसी मौर्या की एक पूरी मंज़िल को अमेरिकी राष्ट्रपति के कंट्रोल कमांड सेंटर में तब्दील किया गया है.