आतंकी संगठन अल कायदा द्वारा हमला करने की खुफिया सूचनाओं के बाद फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी की सुरक्षा और ज्यादा चाक चौबंद कर दी गई है.
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी चार दिवसीय भारत दौरे में काम के साथ सैर और ताज के दीदार का लुत्फ भी उठाएंगे.
सरकोजी 2008 में गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे, लेकिन तब विवादों के कारण कार्ला उनके साथ नहीं आई थीं.
पिछले तीन साल के भीतर सरकोजी दूसरी बार भारत आ रहे हैं.
फ्रांस की वेबसाइट प्यारे पीपुल के हवाले से डेली मेल ने कहा कि सुरक्षा सेवाओं का मानना है कि राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की 42 वर्षीय पत्नी अल कायदा की हिटलिस्ट में शामिल हैं इसलिए बूनी की सुरक्षा बढा दी गई है.
वैसे बूनी की सुरक्षा पर खतरा तब से ही मंडरा रहा है जब अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन ने फ्रांस द्वारा अफगानिस्तान में जंग का समर्थन करनेऔर बुर्के पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कानून बनाने के बाद फ्रांस के नागरिकों को मारने की धमकी दी थी.
पिता और पुत्र के बीच लंबे समय तक अलगाव के बाद दोनों को नजदीक लाने में कार्ला ब्रूनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के पिता ने अपने पुत्र की प्रेमिका कार्ला ब्रूनी की एक बड़े कैनवास पर पेंटिंग बनाई थीं, जो पूर्व सुपरमॉडल के लिए शादी का तोहफा था.
कार्ला ने कहा कि सरकोजी मेरे संगीत के प्रशंसक या आलोचक नहीं है, लेकिन इसमें उनका योगदान जरूर है. मैं आधी रात में गाना गाती हूँ, जिसके चलते उनकी नींद खुल जाती है.
कार्ला ब्रूनी ने बीबीसी के कार्यक्रम लेटर विद जूल्स हौलेंड में तु एल मा केम गीत पेश किया, जिसमें कोकीन के हवाले के चलते विवाद हो गया था.
फ्रांस दौरे पर गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करते सरकोजी और ब्रूनी.
फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी कार्ला ब्रूनी सरकोजी ने ब्रिटिश टेलीविजन पर एक कार्यक्रम में अपनी नई एलबम से एक गाना प्रस्तुत किया और साथ ही इस बात का खुलासा किया कि वह अक्सर अपने गानों के चलते अपने पति को नींद से जगा देती हैं.
सरकोजी के साथ पत्नी कार्ला ब्रूनी और एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल साथ हैं.
इन मुद्दों में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं में सुधार, जी 20 मंच, जलवायु परिवर्तन और परमाणु अप्रसार जैसे विषय शामिल हैं.
सरकोजी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंध मजबूत करने के अलावा दोनों देशों को कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिये एक अवसर भी उपलब्ध करायेगी.
फ्रांस के राष्ट्रपति 6 दिसंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ विचार विमर्श करेंगे.
जानकारों के मुताबिक सिंह के साथ मुलाकात के दौरान फ्रांस के परमाणु रिएक्टरों के आयात संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर हो सकता है.
बेंगलुरू में इसरो में राष्ट्रपति सरकोजी भारत और फ्रांस के सहयोग से बन रहे क्लाइमेट सैटेलाइट मेघा-ट्रॉपिक्स का भी अवलोकन करेंगे.
सरकोजी की इस यात्रा से भारत और फ्रांस के बीच बढ़ते संबंधों और रणनीतिक सहयोग को एक नया आयाम मिलेगा.
फ्रांस के राष्ट्रपति सरकोजी का उद्योगजगत की बड़ी हस्तियों से मुलाकात का कार्यक्रम है.
सरकोजी और ब्रूनी मुंबई भी जाएंगे और आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकोजी और ब्रूनी को रविवार को विशेष रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है.
राष्ट्रपति के जीवन में आईं तलाकशुदा कार्ला फ्रांस की जानी-मानी मॉडल हैं.
राष्ट्रपति निकोलस के जीवन में आने से पहले फ्रांस की सबसे महंगी मॉडल से पॉप गायक बनीं कार्ला के जीवन में कई महत्वपूर्ण हस्तियां आईं.
सुपर मॉडल से पॉप गायक बनीं कार्ला की मां पायनिस्ट और उनकी बहन वलेरिया ब्रुनी इटली की चर्चित फिल्म अभिनेत्री हैं, जबकि उनके पिता एक संगीतकार रहे हैं.
सरकोजी रविवार को ताजमहल का दीदार करेंगे और फतेहपुर सीकरी भी जाएंगे.
सरकोजी के भारत दौरे से दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक रिश्ते भी मजबूत होंगे.
सरकोजी के दौरे से दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु और विज्ञान के क्षेत्रों में परस्पर सहयोग बढ़ने की उम्मीद है.
सरकोजी के प्रतिनिधिमंडल में रक्षा और वित्त मंत्रियों सहित सात मंत्री भी शामिल हैं.
सरकोजी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के न्योते पर भारत आ रहे हैं.
फ्रांस भारत में दो परमाणु रिएक्टरों के निर्माण और वायु सेना को 126 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के ठेके हासिल करने का इच्छुक है.
इससे पहले सरकोजी भारत में 2008 में गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे.
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और उनकी पत्नी कार्ला सरकोजी की चार दिवसीय भारत यात्रा शनिवार से शुरू हो गई है.