scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'

आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 1/32
प्रियंका चोपड़ा व कैटरीना कैफ ने एक आइटम नंबर की पेशकश ठुकरा दी है.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 2/32
यानि बॉलीवुड की दो हॉट ब्यूटी प्रियंका चोपड़ा व कैटरीना कैफ मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा की राह पर नहीं चलेगीं.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 3/32
खबर है कि कैट व प्रियंका ने 3 करोड़ की पेशकश उस समय ठुकरा दी जब उनसे होटल में आइटम नंबर करने को कहा गया.
Advertisement
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 4/32
नए साल 2011 के जश्न को जानदार बनाने के लिए प्रियंका को 3 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 5/32
दोनों ने यह कहते हुए इस ऑफर को नकार दिया कि वह किसी होटल की पार्टी में अपनी कला प्रदर्शन नहीं करेंगी.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 6/32
कैट को भी 3 करोड़ की पेशकश मिली थी.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 7/32
कैट को यह पेशकश प्रियंका के साथ पांच सितारा होटल की पार्टी को रंगीन बनाने के लिए मिली थी.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 8/32
कैटरीना ने 3 करोड़ की रकम को यह कहते हुए ठुकराने में देर नहीं लगाई कि किसी होटल की पार्टी में वह नहीं नाचेंगी.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 9/32
कैटरीना ने तीस मार खां में ‘शीला की जवानी...’ पर थिरक कर सबों के दिल जीत लिया है.
Advertisement
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 10/32
शीला की जवानी...जैसा आइटम नंबर कर दर्शकों को दीवाना बना चुकी कैट ने भी मना कर दिया.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 11/32
वहीं प्रियंका भी आइटम नंबर पर थिरक चुकी हैं.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 12/32
फिल्म ‘बिल्लू’ में प्रियंका आइटम नंबर पर थिरक चुकी हैं.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 13/32
वैसे तो इन दोनों ने होटल में थिरकने से मना कर दिया है लेकिन कुछ ऐसे कलाकार भी है जिन्होंने इस तरह के ऑफर को स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं दिखाई.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 14/32
मायानगरी की कुछ कलाकार ऐसी हैं जो तैयार हैं होटल में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 15/32
सबसे पहले तो मुन्नी मलाइका अरोड़ा खान का ही नाम आता है.
Advertisement
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 16/32
मुन्नी मलाइका अरोड़ा खान 2.5 करोड़ की बड़ी रकम लेकर थिरकने के लिए तैयार हैं.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 17/32
मलाइका अपने लोकप्रिय गाने मुन्नी बदनाम... पर थिरकेंगी.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 18/32
अभिनेत्री बिपाशा बसु भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 19/32
बिपाशा 2 करोड़ की रकम लेकर पांच सितारा होटल में नाचने को तैयार हैं.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 20/32
नए साल की पार्टी में आइटम का तड़का होता जबरदस्‍त है.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 21/32
इन आयोजनों में बॉलीवुड सुंदरियों की मांग खूब होती है...जिसके लिए आयोजक करोड़ों रुपये लुटाते हैं.
Advertisement
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 22/32
मलाइका के बाद मल्लिका भी आयोजकों की हॉट फेवरेट रहीं हैं.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 23/32
मल्लिका के जलवे नए साल की पार्टी में खूब देखने को मिलता है.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 24/32

बॉलीवुड की डिमांड ना केवल देश में विदेशों में भी खूब होती है. अमेरिकी महाद्वीप में बॉलीवुड एक्‍टरर्स के आयोजन देखने के लिए लोग लाखों खर्च करते हैं.

आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 25/32

सलमान खान भी तीस मार खां में गेस्‍ट एपीयरेंस में नजर आएंगे.

आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 26/32

सलमाने के लाखों करोड़ों प्रशंसक हैं तो इस लिहाज से सलमान का ठुमका भी लाखों करोड़ों का हुआ.

आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 27/32

सलमान के बाद हैं किंग खान. किंग खान भी बॉलीवुड में आइटम सांग खूब करते नजर आते हैं.

Advertisement
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 28/32

शाहरुख तो बकायदा औद्योगिक घरानों की शादियों में जाकर नाचने का करोड़ों चार्ज करते हैं.

आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 29/32
खबर है कि बिपाशा फिल्मकार अब्बास-मस्तान की फिल्म 'प्लेयर्स' में चार नायकों अभिषेक बच्चन, नील नितिन मुकेश, बॉबी देओल और ओमी वैद्य के साथ अकेली एक्शन करती दिखेंगी.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 30/32
वैसे काफी सारे हॉट सीन करने वाली बिपाशा अब एक्शन फिल्म करना चाहती हैं.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 31/32
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु अपनी पहली बांग्ला फिल्म में भले ही एक साघारण पत्नी की भूमिका में नजर आई थी. लेकिन उन्हें तो सेक्सी कहलाना ही पंसद है.
आइटम नंबर पर ‘हां’ और ‘ना’ | हॉट 'आइटम गर्ल'
  • 32/32
सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों बिपाशा बसु और राणा पर 'दम मारो दम' फिल्म के लिए एक हॉट सीन फिल्माया गया है.
Advertisement
Advertisement