हैदराबाद में फिल्म 'दिलवाले' के सेट पर पिता शाहरुख से मिलने पहुंचे अबराम और सुहाना मुंबई वापिस लौट आए हैं.
सुहाना और अबराम शाहरुख खान की वेडिंग एनीवर्सरी पर हैदराबाद उनसे मिलने पहुंचे.
सुहाना एअरपोर्ट पर काले रंग के जंपसूट में नजर आईं. लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहीं सुहाना फिलहाल छुट्टियों के चलते इंडिया में है.
शाहरुख ने ट्वीट कर बताया कि वह बच्चों को मिस कर रहे हैं.
शाहरुख की तरह उनके बेटे अबराम भी अब एक सिलेब्रिटी बन चुके हैं. हाल ही में दिलवाले के सेट पर अबराम ने फिल्म 'दिलवाले' के डायरेक्टर रोहिट
शेट्टी संग कार ड्राइविंग को एंजॉय किया.