इंडिया टुडे-सिसेरो सर्वे में लोगों से जब सबसे ईमानदार नेता के बारे में पूछा गया तो इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप पर हैं. हालांकि मोदी के लिए बुरी खबर ये है कि अगस्त 2014 के मुकाबले उनके लिए इस मामले में वोट कम पड़े हैं.
नरेंद्र मोदीः देश के प्रधानमंत्री को जनता ने सबसे ईमानदार नेता बताया है. 31 फीसदी लोगों का मानना है कि मोदी सबसे ईमानदार नेता हैं अगस्त 2014 में 36 फीसदी लोगों ने उनके लिए वोट किया था.
अरविंद केजरीवालः दिल्ली के मुख्यमंत्री और अन्ना आंदोलन के बाद राजनीति में अपनी पारी शुरू करने वाले अरविंद केजरीवाल के खाते में 18 फीसदी वोट आया है लेकिन अच्छी बात ये है कि उनके लिए वोट परसेंटेज काफी बढ़ा है. अगस्त 2014 में 4 फीसदी लोग ही ऐसा मानते थे.
एल के आडवाणीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भीष्म पितामह के नाम से मशहूर हुए लालकृष्ण आडवाणी के खाते में 5 फीसदी वोट आए, जो अगस्त 2014 में 3 फीसदी थे.
सोनिया गांधीः सोनिया गांधी के लिए अगस्त 2014 में और अभी भी 5 फीसदी ही वोट आए हैं.
राहुल गांधीः राहुल गांधी के लिए अगस्त 2014 में 4 फीसदी लोगों ने वोट किया था जबकि अब 5 फीसदी लोगों ने वोट किया है.