प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी सुबह गांधीनगर स्थित अपने घर पहुंचे और अपनी मां हीरा बा का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्कूली छात्र-छात्राओं ने पीएम मोदी के कटआउट के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया.
मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा में समंदर किनारे बालू पर कलाकृति बनाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभभकामनाएं दी.
गुजरात के नवसारी में बच्चों ने कैंडल जलाकर पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
नागपुर में पीएम मोदी जैसे दिखने वाले शख्स से केट कटवाई गई और मिठाइयां बांटकर लोगों ने पीएम मोदी का जश्न मनाया.
नागपुर में पीएम मोदी जैसे दिखने वाले शख्स के साथ लोगों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया और पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के बारे में लोगों को जागरुक किया.
प्रधानमंत्री मोदी हर साल जन्मदिन पर अपनी मां हीरा बेन से मिलते हैं. आज अपने दिन की शुरूआत भी पीएम मोदी ने अपनी मां से मिलकर की.
इससे पहले शुक्रवार शाम को पीएम मोदी गुजरात पहुंचे. सीएम विजय रुपाणी समेत तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया.
देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने पीएम मोदी के जन्मदिन के लिए समारोहों का आयोजन किया है. कानपुर में लोगों ने इस मौके पर मिठाइयां बांटी.
चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर भी पीएम मोदी से मिले और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.