26/11 हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब को बुधवार की सुबह 7.36 बजे फांसी दे दी गई. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 5 नवंबर को कसाब की दया याचिका खारिज कर दी
थी जिसके बाद कोर्ट ने कसाब की फांसी की तारीख और समय 21 नवंबर को 7 बजकर
36 मिनट तय किया था.
अजमल कसाब के लिए बुधवार का दिन खास मायने रखता है क्योंकि वह इसी दिन
लश्कर ए तैयबा के अपने नौ साथियों के साथ मुंबई में घुसा था और बुधवार को
ही उसे फांसी के फंदे से लटका दिया गया.
पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब ने मुंबई हमला मामले में सुनवाई के दौरान
न्यायाधीश, पुलिसकर्मियों और अदालत के अधिकारियों को अपनी बुद्धि और समझने
की शक्ति से खासा प्रभावित किया था.
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मीडिया को बताया कि अजमल कसाब को येरवडा जेल में फांसी दे दी गई है. उन्होंने कहा, ‘कसाब के मृत शरीर को अगर पाकिस्तान मांगता तो हम दे देते लेकिन उन्होंने इसकी मांग नहीं की.’
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि मुम्बई हमलों के दोषी
पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को भारतीय कानून के मुताबिक फांसी दी
गई. उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के कसाब को खुद को निर्दोष साबित
करने के सभी आवश्यक अवसर दिए थे.
मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब को फांसी दिए जाने को कांग्रेस का ‘सहानुभूति
अर्जन’ कार्यक्रम बताते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को केंद्र से
कहा कि अब संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू का हिसाब भी निपटा दिया जाना
चाहिए.
आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी चढ़ाए जाने के कुछ ही देर बाद गुजरात के
मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 2001 के आतंकवादी हमले में दोषी
ठहराए गए अफजल गुरु के भाग्य के बारे में सवाल उठाए.
अफजल गुरु के मामले में पूछे जाने पर गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने
कहा, राष्ट्रपति के पास 16 दया याचिका लंबित थी जिसमें से 12 पर गृह
मंत्रालय से सलाह मांगी गई थी इनमें से एक अफजल गुरु का मामला भी है. देर
सबेर इसपर भी फैसला आ ही जाएगा.
पश्चिम बंगाल में अपने 18 महीने पुराने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए
बुधवार आठ नये चेहरों को शामिल किया.
भारत के पूर्व कप्तान और महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को बुधवार को बीसीसीआई के प्रतिष्ठित कर्नल सीके नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया.
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का पीठ के निचले हिस्से में परेशानी के कारण
शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में
खेलना संदिग्ध लग रहा है.
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद में
शुरुआती टेस्ट में नौ विकेट से मिली हार के बाद मेहमान टीम भारत के खिलाफ
मुंबई में दूसरे टेस्ट में चार मैचों की सीरीज बराबर करने को प्रतिबद्ध है.