कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने आजतक से खास बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी पटरी से उतरी हुई पार्टी है साथ हीउन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि कांग्रेस सरकार गिरे.
गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट तैयार हो गई है. नरेंद्र मोदी मणिनगर से चुनाव लड़ेंगे. 84 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार कहा कि केंद्र में यूपीए सरकार ‘सघन निगरानी कक्ष’ (यूपीए) में है. उन्होंने दावा किया कि अगले आम चुनाव में उनकी पार्टी सरकार बनाएगी.
बाला साहब ठाकरे को गुजरे अभी कुछ ही दिन हुए है और शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच की दूरियां साफ तौर पर बढ़ती दिखाई दे रही हैं. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई के एतिहासिक शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे का स्मारक बनाने का विरोध कर दिया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर बाजार में वर्ष 1996 में हुए बम विस्फोटों के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को निचली अदालत से मौत की सजा पाए दो लोगों को बरी कर दिया.
दिल्ली में गुरुवार को डेंगू के 36 और मामले सामने आए. नए मामले सामने आने से इस मौसम में मच्छरों से होने वाली इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की तादाद बढ़कर 1,835 हो गयी.
वीरेंद्र सहवाग इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 54वें और भारत के नौवें क्रिकेटर बन जाएंगे.
भारतीय क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के योगदान की तारीफ करते हुए उनके लंबे समय तक टीम में साथी रहे राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा कि इस अनुभवी खिलाड़ी ने देश के कई युवाओं को इस खेल में आने के लिये प्रेरित किया है.