समाजसेवा से राजनीति में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह सोमवार को अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे. एक टीवी कार्यक्रम में प्रश्नों का उत्तर देते हुए केजरीवाल ने लोगों को पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया.
कैग के पूर्व डीजी ऑडिट आर पी सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होने सीधे सीधे सीएजी विनोद राय पर उंगली उठाई है. उन्होने पीएसी चेयरमैन मुरली मनोहर जोशी पर भी उंगली उठाई है. आर पी सिंह का आरोप है कि टूजी स्पेक्ट्रम में घोटाले में घाटा बहुत ज्यादा दिखाया गया था.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता व संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के पूर्व अधिकारी आर. पी. सिंह के दावे को खारिज करते हुए कहा कि सरकार अपनी गलतियों को छिपाने के लिए सीएजी को निशाना बना रही है.
लोकपाल एवं लोकायुक्तों पर राज्यसभा की प्रवर समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को भारी हंगामे के बीच सदन में पेश की गई. बाद में समिति के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा, 'इस मुद्दे के कानूनी पक्ष और विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच मतभिन्नता को देखते हुए अनुशंसाएं देना एक मुश्किल काम था.'
टू जी पर पूर्व डीजी आर पी सिंह के खुलासे के बाद पार्लियामेंट में आज कांग्रेस ने हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ा कि लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सीएजी के पूर्व डीजी आरपी सिंह का आरोप है कि टू जी का घाटा अनुमान से ज्यादा दिखाया गया था और मुझसे दबाव डालकर दस्तखत लिए गए थे.
शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाई. वर्ष 2006 में वाराणसी में हुए आतंकी हमले के आरोपियों पर से केस वापस लेने की यूपी सरकार की कोशिशों को हाईकोर्ट की टिप्पणी से करारा झटका लगा है.
गुजरात चुनाव प्रचार में मोदी सिर्फ हाईफाई तकनीक का ही सहारा नहीं ले रहे हैं बल्कि सैद्धांतिक तौर पर भी अपनी दमदार छवि बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. दिसंबर में गुजरात विधानसभा का चुनाव है, अपने प्रचार के लिए मोदी ने बनवाए हैं 4 हाईटेक रथ.
पोन्टी चड्ढा केस का सबसे अहम शख्स सुखदेव सिंह नामधारी दिल्ली पुलिस की हिरासत में है. दिल्ली पुलिस अब सुखदेव सिंह नामधारी से सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में पूछताछ कर रही है. पोन्टी चड्ढा मर्डर केस के वक्त सुखदेव सिंह नामधारी भी वहां मौजूद था. पुलिस की अबतक की थ्योरी के मुताबिक सुखदेव सिंह नामधारी के गार्ड ने ही पोन्टी के भाई हरदीप को गोलियां मारीं थीं.
शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे का शुक्रवार को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर अस्थि विसर्जन कर दिया गया. लेकिन उद्धव और राज ठाकरे बीच बढ़ती दूरी एक बार फिर देखने को मिली. राज ठाकरे गेटवे ऑफ इंडिया तो पहुंचे, लेकिन सिर्फ औपचारिकता पूरी करने. अस्थियों को प्रणाम करके राज लौट गए. इसके बाद उद्धव अपने परिवार सहित नाव से विसर्जन के लिए गए.
राजस्थान में देश-विदेश में प्रख्यात पुष्कर मेला शुरू हो गया है. हालांकि कार्तिक पंचतीर्थ स्नान 24 नवंबर से एकादशी स्नान के साथ आरंभ होगा. लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से जुटने लगी है.
पुष्कर मेला मूलत: पशुओं और साखतौर पर ऊंटों की खरीद-फरोख्त के लिए लगने वाला मेला है. साल में पांच दिन के लिए ये मेला लगता है.
टीम इंडिया के लिए मुंबई टेस्ट का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा हालांकि चेतेश्वर पुजारा के शतक और आर अश्विन के अर्धशतक ने इंग्लैंड के खिलाफ मेजबानों की स्थिति कुछ बेहतर कर दी. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 266 रन बना लिए हैं.