यूक्रेन की महिला नेता ओल्गा युलचक की न्यूड तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. हालांकि महिला नेता का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
यूक्रेन की संसदीय उम्मीदवार ओल्गा युलचक का कहना है कि वह आईक्लाउड हैकर की शिकार हुई हैं.
30 साल की ओल्गा का कहना है कि उनकी तस्वीर से यूक्रेन में विवाद हो गया है, लेकिन उन्हें कोई शर्मिंदगी नहीं है.
ओल्गा का कहना है तस्वीरों में न्यूड दिखने वाली महिलाओं की आलोचना नहीं करनी चाहिए, उनकी नग्न तस्वीरों को कला के तौर पर देखा जाना चाहिए.
ओल्गा युलचक ने कहा, 'दुनिया महान मास्टर के महान कामों की सराहना करती है, जैसे वैन गॉ, टिटियन और भी अन्य कलाकार. उन्होंने नग्न सुंदरता को उकेरा जिसकी तारीफ भी हुई.'
ओल्गा ने कहा, 'आज के समय में महिलाओं की नग्न तस्वरों को भद्दा समझा जाता है. मुझे ये बात समझ नहीं आती है. मुझे लगता है ये सिर्फ कला है.'