scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट

एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 1/19
किसी ने खूब कहा है कि खूबसूरती देखने वाले की आंखों मे बसती है.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 2/19
इन लड़कियों ने किसी का प्रेम ठुकराया तो समाज ने अपनी तेजाबी कुंठा इनके चेहरे पर उड़ेल दी.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 3/19
एक असहनीय मानसिक-शारीरिक वेदना से गुजरने के बाद इनकी यह मुस्कान जितनी खूबसूरत लगती है, उतना चौदहवीं का चांद भी नहीं लगता.
Advertisement
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 4/19
मिलिए इनसे. ये हैं एसिड अटैक की शिकार. हाल ही में फोटोग्राफर राहुल सहारन ने इनका डिजाइनर फोटोशूट किया.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 5/19
जाहिर है इन मुस्कानों को कैमरे की चमक की दरकार नहीं. लेकिन मकसद बस ये है कि इस हंसी का नूर दुनिया भर में पहुंचे और साहस की मिसाल बने.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 6/19
ध्यान से देखिए थोड़ी देर. इस मुस्कान के पीछे आपको संघर्ष और हौसले की अद्भुत दास्तान छिपी नजर आएगी.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 7/19
थोड़ा सलमान खान वाले अंदाज में कहें, तो असली किक इस स्माइल में ही है. :)
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 8/19
खुशी एक खूबसूरती है और इसका कोई कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट नहीं होता. आइए हर चेहरे पर मुस्कान बिखेरें.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 9/19
क्या किसी मॉडल से कम लग रही है यह बहादुर महिला!
Advertisement
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 10/19
सफेद ड्रेस में जो बैठी हैं, उनका नाम है रूपा. वह खुद डिजाइनर हैं.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 11/19
अपनी और साथियों की ड्रेस रूपा ने ही डिजाइन की है.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 12/19
रूपा के साथ लक्ष्मी, रितु, सोनम और चंचल भी इस फोटोशूट में शामिल हुईं.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 13/19
इस फोटोशूट के लिए प्रोफेशनल मॉडल लेने के बजाए इन लड़कियों को चुना गया क्योंकि ये लड़कियां खूबसूरती, साहस और सकारात्मकता की मिसाल हैं.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 14/19
फोटोशूट की तैयारी के दौरान मेकअप आर्टिस्ट रितिका वत्स के साथ.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 15/19

Advertisement
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 16/19
फोटोग्राफर राहुल ने यह फोटोशूट दुनिया की हर महिला को समर्पित किया है. हर महिला मतलब, रंग, रूप, नस्ल, प्रकृति का कोई भेद नहीं.
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 17/19
राहुल ने फेसबुक पर लिखा है, 'जो आपसे कहे कि आप खूबसूरत हैं तो उस पर यकीन कीजिए और जिंदगी में संघर्ष करके आगे बढ़ने का माद्दा पैदा कीजिए, ताकि दूसरे आपसे प्रेरित हों.'
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 18/19
आप रूपा को उनका बुटीक खोलने में मदद कर सकते हैं. उनकी वेबसाइट का लिंक यह रहा. https://www.bitgiving.com/project/index/id/BIT102
एसिड अटैक फाइटर्स का खूबसूरत फोटोशूट
  • 19/19
जरूरी यही है कि अपनी जिंदगी जी जाए और खुश रहा जाए.
Advertisement
Advertisement