किसी ने खूब कहा है कि खूबसूरती देखने वाले की आंखों मे बसती है.
इन लड़कियों ने किसी का प्रेम ठुकराया तो समाज ने अपनी तेजाबी कुंठा इनके चेहरे पर
उड़ेल दी.
एक असहनीय मानसिक-शारीरिक वेदना से गुजरने के बाद इनकी यह मुस्कान
जितनी खूबसूरत लगती है, उतना चौदहवीं का चांद भी नहीं लगता.
मिलिए इनसे. ये हैं एसिड अटैक की शिकार. हाल ही में फोटोग्राफर राहुल सहारन ने इनका डिजाइनर फोटोशूट किया.
जाहिर है इन मुस्कानों को कैमरे की चमक की दरकार नहीं. लेकिन मकसद बस ये है कि इस हंसी का नूर दुनिया भर में पहुंचे और साहस की मिसाल बने.
ध्यान से देखिए थोड़ी देर. इस मुस्कान के पीछे आपको संघर्ष और हौसले की अद्भुत दास्तान छिपी नजर आएगी.
थोड़ा सलमान खान वाले अंदाज में कहें, तो असली किक इस स्माइल में ही है. :)
खुशी एक खूबसूरती है और इसका कोई कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट नहीं होता. आइए हर चेहरे पर मुस्कान बिखेरें.
क्या किसी मॉडल से कम लग रही है यह बहादुर महिला!
सफेद ड्रेस में जो बैठी हैं, उनका नाम है रूपा. वह खुद डिजाइनर हैं.
अपनी और साथियों की ड्रेस रूपा ने ही डिजाइन की है.
रूपा के साथ लक्ष्मी, रितु, सोनम और चंचल भी इस फोटोशूट में शामिल हुईं.
इस फोटोशूट के लिए प्रोफेशनल मॉडल लेने के बजाए इन लड़कियों को चुना गया क्योंकि ये लड़कियां खूबसूरती, साहस और सकारात्मकता की मिसाल हैं.
फोटोशूट की तैयारी के दौरान मेकअप आर्टिस्ट रितिका वत्स के साथ.
फोटोग्राफर राहुल ने यह फोटोशूट दुनिया की हर महिला को समर्पित किया है. हर महिला मतलब, रंग, रूप, नस्ल, प्रकृति का कोई भेद नहीं.
राहुल ने फेसबुक पर लिखा है, 'जो आपसे
कहे कि आप खूबसूरत हैं तो उस पर यकीन कीजिए और जिंदगी में संघर्ष करके आगे
बढ़ने का माद्दा पैदा कीजिए, ताकि दूसरे आपसे प्रेरित हों.'
आप रूपा को उनका बुटीक खोलने में मदद कर सकते हैं. उनकी वेबसाइट का लिंक यह रहा. https://www.bitgiving.com/project/index/id/BIT102
जरूरी यही है कि अपनी जिंदगी जी जाए और खुश रहा जाए.