scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये ब्राजीलियन मॉडल है जॉन अब्राहम की नई हीरोइन

ये ब्राजीलियन मॉडल है जॉन अब्राहम की नई हीरोइन
  • 1/8
अभिनेता जॉन अब्राहम की अगली फिल्म 'रॉकी हैंडसम' जल्द ही दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में जॉन की हीरोइन ब्राजील की रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस नतालिया कौर हैं. नतालिया के पूर्वज भारत के रहने वाले थे.
ये ब्राजीलियन मॉडल है जॉन अब्राहम की नई हीरोइन
  • 2/8
नतालिया 14 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं और साल 2012 में किंगफिशर कैलेंडर हंट की विजेता भी रह चुकी हैं.
ये ब्राजीलियन मॉडल है जॉन अब्राहम की नई हीरोइन
  • 3/8
उनके लिए बॉलीवुड नया नहीं है. इससे पहले नतालिया साल 2012 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' में एक बोल्ड आइटम नंबर कर चुकी हैं. इस गाने के बोल थे, 'दन दन चीनी.'
Advertisement
ये ब्राजीलियन मॉडल है जॉन अब्राहम की नई हीरोइन
  • 4/8
नतालिया ने भारत में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में आई एक कन्नड़ फिल्म से की थी.
ये ब्राजीलियन मॉडल है जॉन अब्राहम की नई हीरोइन
  • 5/8
ये तस्वीर साल 2012 की है जब नतालिया फिल्म 'डिपार्टमेंट' के प्रीमियर के लिए पहुंची थीं.
ये ब्राजीलियन मॉडल है जॉन अब्राहम की नई हीरोइन
  • 6/8
नतालिया मॉडलिंग के दौरान अभिनेता राणा डग्गुबाती के साथ हॉट फोटोशूट भी करा चुकी हैं.
ये ब्राजीलियन मॉडल है जॉन अब्राहम की नई हीरोइन
  • 7/8
जॉन की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' को निशिकांत कामत बना रहे हैं. निशिकांत इससे पहले जॉन के साथ 'फोर्स' फिल्म बना चुके हैं. फिल्म में नतालिया का अहम रोल बताया जा रहा है.
ये ब्राजीलियन मॉडल है जॉन अब्राहम की नई हीरोइन
  • 8/8
नतालिया जॉन अब्राहम जैसे 'हैंडसम हंक' के साथ बॉलीवुड में एक्टिंग की नई पारी शुरू कर रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म उनके करियर के लिए अच्छी साबित होगी.
Advertisement
Advertisement