दिल्ली में खास दोस्तों और परिवार वालों के साथ शादी रचाने वाले शाहिद ने मुंबई के 'पलाडियम होटल' में ग्रांड वेडिंग रिसेप्शन दिया. इस वेडिंग रिसेप्शन में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ पहुंचे. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे. शाहिद ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
वेडिंग रिसेप्शन पर शाहिद कपूर के हेयर्स का लुक उनकी पर्सनैलिटी पर काफी कूल लग रहा था.
शाहिद के वेडिंग रिसेप्शन पर महानायक अमिताभ बच्चन भी पहुंचे.
अपनी आने वाली फिल्म 'शानदार' के को-स्टार शाहिद की वेडिंंग रिसेप्शन पर आलिया ने कुछ इस अंदाज में पोज दिया.
अपनी फैशन के लिए मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर शाहिद के वेडिंग रिसेप्शन पर ग्रीन कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रहीं थी.
एक्ट्रेस जेनिलिया डी सूजा व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी.
एबीसीडी-2 की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी शाहिद के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की.
व्हाइट ड्रेस में श्रद्धा का चार्मिंग लुक पार्टी में चार चांद लगा रहा था.
शाहिद की मां नीलिमा वेडिंग रिसेप्शन पर पहले पहुंचने वालों में से एक थीं.
एक्ट्रेस प्रीती जिंटा ने भी शाहिद के वेडिंग रिसेप्शन में हिस्सा लिया. पिंक कलर की साड़ी में प्रीती काफी कमाल लग रहीं थी.
कंगना रनोट भी पार्टी में दिंखीं. कंगना ने हल्के पिंक कलर की साड़ी पहन रखी थी.
एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ भी वेडिंग रिसेप्शन में पहने आने वाले लोगों में शुमार थे.
'बॉम्बे वेलवेट' के फ्लॉप होने के बाद पब्लिक इवेंट्स में बहुत कम ही नजर आने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी शाहिद के वेडिंग रिसेप्शन में दिखाई दिए
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने भी शाहिद के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की.