scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी

सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 1/30
मंगलवार का दिन इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 'सलाम सचिन' के नाम रहा. इसमें क्रिकेट के दिग्गज और खेल जगत की अन्य हस्तियां ने भाग लिया. सबने सचिन तेंदुलकर के बारे में अपने अनुभव बांटे.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 2/30
सलाम सचिन में सुनील गावस्कर ने भी शिरकत की. गावस्कर ने कहा कि सचिन एक उम्दा खिलाड़ी हैं. उनमें बहुत लग्न है.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 3/30
सचिन के बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने खुद को क्रिकेट के लिए जीया है. क्रिकेट ही उनका पहला प्यार है.
Advertisement
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 4/30
सचिन को सलाम करने बॉलीवुड से भी सितारे पहुंचे. बैडमैन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर ने भी सचिन की तारीफ की.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 5/30
कॉन्क्लेव में पहुंचे सभी दिग्गजों ने अपने हाथ का छापा इस बोर्ड पर दिया और सचिन को बेस्ट ऑफ लक कहा.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 6/30
इंडिया टुडे ग्रुप की ग्रुप सिनर्जी एंड क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी ने कॉन्क्लेव को संबोधित किया.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 7/30
इंडिया टुडे ग्रुप की ग्रुप सिनर्जी एंड क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर देश के महानतम खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें इंडिया टुडे ग्रुप सलाम करता है.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 8/30
सचिन तेंदुलकर को उनके अंतिम टेस्ट मैच के लिए बेस्ट विशेज देते हुए सितारों ने इस बोर्ड पर साइन किए और अपने हाथ के प्रिंट भी दिए.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 9/30
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने आज तक जितने भी बल्लेबाजों को गेंद फेंकी है, सचिन उन सब में सबसे ज्यादा खतरनाक हैं.
Advertisement
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 10/30
शोएब अख्तर ने भी अपने हाथ का प्रिंट बोर्ड पर छापा.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 11/30
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने सचिन को उनके अंतिम टेस्ट मैच के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 12/30
सुरेश रैना भी इस कॉन्क्लेव पहुंचे.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 13/30
सुरेश रैना ने कहा कि सचिन के साथ बल्लेबाजी करना उनके जीवन का खास अनुभव था.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 14/30
इंडिया टुडे ग्रुप की क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि के साथ.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 15/30
कली पुरी के साथ वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा.
Advertisement
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 16/30
'सलाम सचिन' में बिशन सिंह बेदी (बीच में),  दिलीप वेंगसरकर और किरण मोरे (दाएं).
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 17/30
'सलाम सचिन' कॉन्क्लेव में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि सचिन को राज्यसभा का सदस्य बनाने के लिए खुद सोनिया गांधी ने कहा.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 18/30
सुनील गावस्कर ने कहा कि सचिन ने लगातार 24 साल खेलकर साबित कर दिया है कि उनकी कोई तुलना नहीं है.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 19/30
कली पुरी के साथ सुप्रिय प्रसाद (मध्य) और सुनील गावस्कर.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 20/30
क्रिकेट जगत के दो दिग्गज सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा फुर्सत से बात करते हुए.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 21/30
सुरेश रैना ने सचिन के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया. रैना ने बताया कि कैसे सचिन ने उनके खेल को सुधारने में मदद की.
Advertisement
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 22/30
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनुस ने कहा कि शुरू में उन्हें लगा कि सचिन बच्चे हैं, खेल नहीं पाएंगे. पर उनका टेंपरामेंट देखकर लगा कि मैं गलत हूं.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 23/30
शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सामने कभी अपशब्द नहीं कहे. अख्तर ने कहा कि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 24/30
क्रिकेट एक्सपर्ट बोरिया मजूमदार से सचिन तेंदुलकर को बधाई दी.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 25/30
सचिन तेंदुलकर के बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने बताया कि कैसे उन्होंने सचिन को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 26/30
इंडिया टुडे के इस कॉन्‍क्‍लेव में अभिषेक बच्‍चन भी पहुंचे.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 27/30
सभी खिलाडि़यों ने सचिन की खूब तारीफ की और स‍चिन के साथ बिताए महत्‍वपूर्ण क्षणों को याद किया.
Advertisement
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 28/30
इस सेशन में सभी दिग्‍गजों से एक ही राय निकलकर आई कि सचिन भारत के सबसे महान क्रिकेटर हैं.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 29/30
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 'सलाम सचिन' में बोरिया मजूमदार ने क्रिकेट के पांच महान खिलाडि़यों से सवाल किए. इस सेशन में ब्रायन लारा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, शोएब अख्तर, गौतम गंभीर और रमीज राजा मौजूद थे.
सचिन को सारे दिग्गजों का सलाम | सचिन के शतकों की कहानी
  • 30/30
ब्रायन लारा ने सचिन के बारे में कहा, 'ब्रैडमैन महान बल्लेबाज हैं. सचिन 24 साल खेले, रन बनाए, अद्भुत है. कोई भी ऐसा नहीं कर सका. विश्व क्रिकेट में सचिन का करियर सबसे बेहतरीन है.'
Advertisement
Advertisement