इंग्लैंड के हाथों लगातार दूसरे टेस्ट में शिकस्त से निराश और शर्मसार भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील करने में नाकाम रहे. इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत को सात विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है.
कोलकाता में तीसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी टीम में जगह नहीं मिली है. टीम ने इनकी जगह लेग स्पिनर पीयूष चावला के अलावा दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज परविंदर अवाना और सौराष्ट्र के आलराउंडर रविंद्र जडेजा को चुना गया है.
कांग्रेस सांसद नवीन जिदंल की कंपनी से 100 करोड़ रुपये की कथित वसूली की कोशिश करने के मामले में जी समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा से दूसरे दिन भी पूछताछ की गयी. हालांकि, उन्होंने अपने संपादकों के इसमें संलिप्त होने के बारे में कोई जानकारी होने की बात से इनकार किया.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रविवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिये तेज गेंदबाज जहीर खान को बाहर करना अपेक्षित है, जबकि हरभजन सिंह और युवराज सिंह को बलि का बकरा बनाया गया है.
इटली के पूर्व प्रधानमंत्री और पीपुल ऑफ फ्रीडम (पीडीएल) पार्टी के नेता सिल्वियो बर्लुस्कोनी देश में अगले साल होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में होंगे. बर्लुस्कोनी ने शनिवार को कहा कि मैं दौड़ में हूं, मेरे बगैर पीडीएल हार जाएगी.
गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि गुजरात में 41 फीसदी महिलाएं कुपोषित है, गुजरात में स्कूलों की हालत ठीक नहीं है. मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि गुजरात में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं.
मुंबई में चार साल पहले हुए आतंकवादी हमले के मामले में पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित लश्कर-ए-तैयबा के शिविरों और हमलावरों की ओर से इस्तेमाल की गई मशीनी नौकाओं की तस्वीरें बतौर सबूत वहां की आतंकवाद विरोधी अदालत में प्रस्तुत की गई हैं
इंग्लैंड के हाथों लगातार दो टेस्ट में शिकस्त के बाद भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान और बल्लेबाज युवराज सिंह को गुरुवार से नागपुर में शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया.
जदयू नेता उपेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तानाशाह होने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने की घोषणा की.
भारतीय खेलों के लिए रविवार का दिन अच्छा नहीं रहा. एक तरफ कोलकाता टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया तो दूसरी तरफ हॉकी के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की पाकिस्तान के हाथों करारी हार हुई.
पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में एक आतंकी परिसर को निशाना बनाकर हुए हमले में अल-कायदा के शीर्ष नेता सहित चार आतकंवादियों की मौत हो गई.