पिछले दिनों तत्काल टिकट में हुई धांधली का खुलासा होने और आजतक की मुहिम का असर यह हुआ कि मंगलवार से तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 8 बजे की बजाए अब 10 बजे से होगी. यह व्यवस्था मंगलवार 10 जुलाई से शुरू हो गई.
कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री जगदीश शेट्टर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इससे उनका डी. वी. सदानंद गौड़ा के स्थान पर मुख्यमंत्री बनने का रास्ता खुल गया है. बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि शेट्टर गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उम्मीद से कम प्रदर्शन करने वाला बताने के 'टाइम' पत्रिका के लेख पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें राजनीतिक रूप से अक्षम करार दिया और कहा कि देश में अब क्रांति की आवश्यकता है.
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस को दिशाहीन बताने वाले बयान पर सफाई देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया और उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया गया.
राजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदार की पटना में हत्या कर दी गई. राज्यसभा के पूर्व सदस्य और लालू यादव के साले सुभाष प्रसाद यादव के साले पप्पू यादव और उनके नौकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस को कहा दिशाहीन तो बीजेपी का पलटवार करना तो लाज़मी था. बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस की हालत को देखते हुए इस तरह के बयान आना स्वाभाविक है.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को कहा कि राहुल के पास कोई स्पष्ट सोच नहीं है. खुर्शीद ने समाचार पत्र 'इंडियन एक्सप्रेस' को दिए साक्षात्कार में सोमवार को कहा था कि कांग्रेस को राहुल से 'वैचारिक निर्देश' नहीं मिल रहा है और उन्होंने अब तक अपने विचारों तथा सोच का संक्षिप्त प्रदर्शन ही किया है.
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी.ए. संगमा ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि वह अपनी जिंदगी में कोई चुनाव नहीं हारे हैं. इस बीच निर्वाचन आयोग ने उनकी अपील खारिज कर दी है.
पाकिस्तान में आंतरिक मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने संसद के उच्च सदन सीनेट से इस्तीफा दे दिया. 'जियो न्यूज' के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसद मलिक ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सीनेट से इस्तीफा दे दिया.
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज तातेंदा ताएबू ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषाणा की है. ताएबू का कहना है कि अब वह चर्च के लिए काम करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. 29 वर्षीय ताएबू ने जिम्बाब्वे की ओर से 28 टेस्ट और 150 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. ताएबू का संन्यास का फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि वे सितम्बर में आयोजित होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए जिम्बाब्वे की सम्भावित टीम में शामिल थे.
योग गुरु रामदेव ने फर्जी दस्तावेज मामले में अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की निंदा की. रांची में मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि सीबीआई केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली है और उसने बालकृष्ण के खिलाफ आरोपपत्र इसलिए दाखिल किया, क्योंकि वह उनके सहयोगी हैं.