लापता पाकिस्तानी अभिनेत्री लैला के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में एक आरोपी परवेज टाक के मुताबिक, लैला खान और उसके पूर परिवार की मौत हो चुकी है. इस खुलासे के साथ कई सवाल खड़े हो चुके हैं.
ब्रिटेन की पुलिस ने एक खुफिया खोजी अभियान के तहत लंदन से छह लोगों को आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया. इन छह लोगों में एक महिला भी शामिल है.
टीम अन्ना को 25 जुलाई से प्रस्तावित अनशन के लिए दिल्ली पुलिस की अनुमति नहीं मिली है. लेकिन टीम अन्ना ने इस मुद्दे पर पलटवार किया है। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 25 जुलाई से अनशन की इजाजत न देना केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम की साजिश है.
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की वार्ता बेनतीजा रही. भारत ने जहां अबु जिंदाल को लेकर पाक पर दबाव बनाया तो वहीं पाक ने 26/11 में हाथ होने से इंकार किया.
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए हैं. साथ ही चमोली में एक होटल का दस कमरा भी बह गया.
राहुल द्रविड़ ने आगाह किया कि अगले एक दशक में टेस्ट क्रिकेट को अपना वजूद बचाए रखने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बच्चे इस खेल के पारंपरिक स्वरूप के बजाय ट्वेंटी-20 क्रिकेट को तरजीह दे सकते हैं.
कनॉट प्लेस में स्थित फाइव स्टार होटल शंगरिला में स्टाफ कैंटिन का खाना खाने से 54 कर्मचारी बीमार हो गए. सभी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ कर्मचारियों की हालत ठीक बताई जा रही है.
लंबे इंतजार के बाद बुधवार शाम को हुई बारिश ने जहां गर्मी से श्रद्धालुओं राहत दी, वहीं भगवती नगर यात्री निवास में जलभराव के कारण शिवभक्त दर-बदर हो गए.
लंबी इंतजार के बाद बुधवार शाम को हुई बारिश ने जहां गर्मी से श्रद्धालुओं राहत दी, वहीं भगवती नगर यात्री निवास में जलभराव के कारण शिवभक्त दर-बदर हो गए.
मॉनसून का इंतजार पूरे उत्तर भारत में है, लेकिन अलीगढ़ में मॉनसून के देरी की सजा एक मासूम को मिली. एक मासूम सी बच्ची से बारिश के लिए तपस्या कराई गई.
देश की राजधानी दिल्ली में नौकरी के दलालों का एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है और वो भी सरकार की नाक के नीचे. ये दलाल स्कूलों में कॉन्ट्रेक्ट जॉब दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से खुलेआम पैसे लूट रहे हैं. आजतक ने इस रैकेट का भांडाफोड़ किया.
मुंबई में बारिश ने किया जनजीवन बेहाल कर दिया है. दादर, रेल, हिंदमाता, सायन, वकोला समेत कई जगह जलभराव की खबर है. बारिश के चलते मलाड में एक खाली पड़ी चार मंजिला इमारत गिर गई है.
भारत भले ही पाकिस्तान को 26/11 हमले में कितने भी सबूत दे दे, लेकिन पाकिस्तान ये मानने को तैयार नहीं हो रहा है कि 26/11 में उनका हाथ था. दिल्ली में हुई विदेश सचिवों के बीच बैठक बेनतीजा रही.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर भारत में भी पड़ी मॉनसून की फुहार. भोपाल से लेकर लखनऊ तक कई इलाकों में जमकर हुई बारिश.