अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटकर दिसंबर, 2010 के निचले स्तर पर आने के साथ तेल विपणन कंपनियां अगले हफ्ते पेट्रोल के दाम में 4 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं.
दिल्ली की एक अदालत ने 26/11 के सिलसिले में पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादी अबु जिंदाल हमजा उर्फ जैबिउद्दीन अंसारी को हिरासत में लेने की मुम्बई पुलिस की याचिका खारिज कर दी.
पाकिस्तान में आंतरिक मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने बुधवार को भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम के उस बयान को खारिज कर दिया कि मुंबई पर हमला करने वाले आतंकियों को ‘सरकार का समर्थन’ हासिल था और कहा कि एक ‘प्रोपगेंडा अभियान’ के तहत आईएसआई को निशाना बनाया जा रहा है.
पाकिस्तान की ओर से इस तरह की खबर आई थी कि वर्षों से जेल में बंद
सरबजीत सिंह को रिहा किया जा रहा है, लेकिन अब राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता ने स्पष्टीकरण दिया है कि सरबजीत नहीं, बल्कि एक अन्य भारतीय कैदी सुरजीत सिंह को रिहा करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रवेश परीक्षा को लेकर आईआईटी और सरकार के बीच विवाद बुधवार को हल हो गया और दोनों पक्षों के बीच अगले साल से साझा परीक्षाएं कराने पर सहमति बनी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया तथा प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के चेयरमैन सी रंगराजन के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की.
आदर्श घोटाले में अपनी जान छुड़ाने में लगे तीन पूर्व मुख्यमंत्री. विलासराव देशमुख ने अशोक चव्हाण पर मढ़ा आरोप.
यूपी में गेंहू की खरीद ना होने से बेहाल हैं लोकल किसान. किसानों ने नाराज होकर हाथरस में अनाज जलाकर विरोध किया.
दिल्ली में एक बहू की जाबांजी से भागे चैन स्नैचर, रिक्शे से कूदकर पकड़ा बदमाश को लेकिन फायरिंग करके हुए फरार.
विंबलडन में भारत की उम्मीदों को मिली एक और कामयाबी. महेश भूपति और रोहन बोपन्ना डबल्स मुकाबले के दूसरे दौर में पहुंचे.
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि सरकार पिछले एक साल से 26/11 के मुंबई हमलों के सिलसिले में संदिग्ध आतंकवादी अबु जिंदाल हमजा को तलाश रही थी और उसकी स्वीकारोक्ति से साबित हो गया है कि वर्ष 2008 के इस आतंकवादी हमले में विदेशी तंत्र की भूमिका थी.
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत की रिहाई पर शुरू हुए नाटकीय घटनाक्रम के बीच सरबजीत के वकील अवैस शेख का कहना है कि सरबजीत की रिहाई तय थी और वह खुद उन्हें लेकर भारत आने वाले थे.
लश्कर-ए-तैबा जैसे जिहादी संगठन ओडिशा और महाराष्ट्र में नए हमले करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके लिए वे नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में नई भर्तियां भी कर रहे हैं. असम के डीजीपी जयंत नारायण चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.