यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने 19 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों का समर्थन मांगा. प्रणब को राजनीतिक दलों की ओर से अब तक मिले समर्थन से लगता है कि रायसीना हिल्स की राह उनके लिए मुश्किल नहीं है.
लोकसभा के पूर्व स्पीकर पीए संगमा ने विपक्षी उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति पद के लिए गुरुवार को अपना नामांकन भरा. भारतीय जनता पार्टी, आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईडीएमके) और बीजू जनता दल (बीजद) समर्थित विपक्षी उम्मीदवार पी.ए. संगमा का मुकाबला यूपीए उम्मीदवार और पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से होगा.
तीन दशक बाद गुरुवार सुबह लाहौर की कोट लखपत जेल से रिहा हुए भारतीय कैदी सुरजीत सिंह ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा के दोनों ओर के कैदियों को रिहा किया जाना चाहिए.
पाकिस्तान की जेल से 30 साल बाद रिहा होकर भारत लौटे सुरजीत सिंह ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान में भारत के जासूस थे. भारत आते ही उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट था, लेकिन मेरी गिरफ्तारी के बाद किसी ने मेरी परवाह नहीं की.'
देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से रेल और सड़क यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है, जिससे आने-जाने वालों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
असम में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और राज्य के 27 में से 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गुरुवार को स्थिति और बिगड़ गई. बाढ़ की चपेट में 6 और लोगों के आने के साथ ही अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली में लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आमतौर पर 29 जून तक पहुंचने वाला मानूसन एक हफ्ते की देरी से पहुंचेगा. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 28 जून तक उत्तर प्रदेश से मानसूनी हवाएं दिल्ली तक नहीं पहुंची थीं.
महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए थोड़ी राहत की खबर है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 2.46 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है. नई कीमतें रात 12 बजे से लागू होंगी.
पेट्रोल की कीमतों में कमी को बीजेपी ने जनता के लिए नाकाफी करार दिया है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हुआ है पोस्टर वार. राजकोट में जो पोस्टर लगे हैं, उसमें मोदी को एक ऐसी सास बताया गया है, जो सबमें झगड़े ही करवाती है.
भारत और रूस के संयुक्त प्रयास से बनाया जा रही हाइपरसोनिक ब्रह्मोस 2 क्रूज मिसाइल का प्रारूप 2017 तक परीक्षण के लिए तैयार हो जाएगा.
पाकिस्तान में आंतरिक मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने भारत के गृहमंत्री पी. चिदंबरम के उस बयान को खारिज कर दिया कि मुंबई पर हमला करने वाले आतंकियों को ‘सरकार का समर्थन’ हासिल था और कहा कि एक ‘प्रोपगेंडा’ के तहत आईएसआई को निशाना बनाया जा रहा है.